क्रिकेट

रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, बोले- टीम मीटिंग में सिर्फ इस बल्‍लेबाज को आउट करने पर होती थी चर्चा

Rohit Sharma on Cheteshwar Pujara: भारतीय टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि घरेलू क्रिकेट में जब मुंबई की सौराष्‍ट्र से भिड़ंत होती थी तो टीम मीटिंग में बस चेतेश्वर पुजारा को आउट करने पर चर्चा होती थी।

less than 1 minute read
Jun 07, 2025
Rohit Sharma and Anil Kumble at the launch of Cheteshwar Pujara's wife's book. (Photo Source: IANS)

Rohit Sharma on Cheteshwar Pujara: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि घरेलू क्रिकेट के दौर में मुंबई टीम की बैठक के दौरान वे और उनके टीम साथी सिर्फ और सिर्फ चेतेश्वर पुजारा को आउट करने के लिए रणनीति बनाते थे। मुंबई में पुजारा की पत्नी की किताब 'द डायरी ऑफ क्रिकेटर्स वाइफ' की लॉन्चिंग के कार्यक्रम में रोहित ने कहा कि सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज का विकेट उनकी टीम के लिए बेहद अहम होता था, क्योंकि पुजारा अक्सर मैच के परिणाम को प्रभावित करते थे।

चेहरे का रंग बदल जाता था, मां चिंतित हो जाती थीं

रोहित ने कहा कि अगर हम पुजारा को आउट नहीं कर पाते, तो हम मैच हार जाते थे। उन्होंने मजाक में कहा कि पुजारा के खिलाफ खेलने से उनके चेहरे का रंग इतना बदल जाता था कि उनकी मां भी चिंतित हो जाती थीं। रोहित ने कहा कि धूप में पूरा दिन फील्डिंग करने के बाद जब घर लौटता तो मेरे चेहरे का रंग बदला हुआ होता था। मेरी मां ने मुझसे कई बार पूछा तो मैंने उन्हें बताया कि यह सब पुजारा के कारण है।

घुटने की चोट के बावजूद 100 टेस्ट मैच खेले

रोहित ने पुजारा की कड़ी मेहनत की सराहना की, खासकर जब उन्होंने बताया कि पुजारा ने दोनों घुटनों में एसीएल की चोट के बावजूद 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले। रोहित ने कहा कि यह गंभीर चोट थी। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह मुश्किल होता है, जब वह अपनी दोनों एसीएल गंवा देता है। इसके बावजूद पुजारा ने भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने में सफलता हासिल की।

Also Read
View All

अगली खबर