Rohit Sharma on Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप जीतते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। क्या वह अपना संन्यास वापस लेंगे? क्या वह फिर से इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलेंगे? इसको लेकर रोहित शर्मा बड़ा बयान दिया है।
Rohit Sharma on Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने देश को वर्ल्ड कप जिताते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी उनके साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। क्या रोहित शर्मा फिर से इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले हैं? क्या वह अपने टी20 इंटरनेशनल संन्यास को वापस लेने वाले हैं? बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित शर्मा इसको लेकर बड़ा बयान दिया है, जो कुछ लोगों को अखर सकता है।
रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा पर बातचीत में कहा कि क्रिकेट में आज कल संन्यास लेना मजाक बनकर रह गया है, कोई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान करता है और कुछ समय बाद वह फिर से क्रिकेट खेलने लगता है। हालांकि ऐसा भारत में नहीं हुआ है, यहां ऐसा देखना मुश्किल है, लेकिन मैंने अन्य देशों के कई खिलाड़ियों को ऐसा करते देखा है।
वे पहले संन्यास की घोषणा करते हैं और फिर यू-टर्न ले लेते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता है कि खिलाड़ी ने संन्यास लिया है या नहीं? लेकिन मेरा फैसला अंतिम है, मैं इसको लेकर क्लियर हूं। जो फॉर्मेट मुझे बहुत ज्यादा पसंद था, उसे अलविदा कहने का वह समय सबसे सही था।
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। इस फॉर्मेट में उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इसके अलावा सबसे ज्यादा रन भी फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में उन्हीं के नाम पर ही दर्ज है। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में पांच शतक के साथ कुल 4231 रन बनाए और कुल 205 छक्के लगाए।