खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सुनील गावस्कर ने एक बयान दिया है। पूर्व महान बल्लेबाज ने कहा कि आगामी मैचों में अगर रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी रही तो वह कप्तानी छोड़ देंगे।
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma, India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का तीसरा मुक़ाबला ब्रिसबेन के द गाबा में खेला गया। यह मुक़ाबला भरी बारिश के चलते ड्रा रहा। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद औसत रहा। खास कर बल्लेबाजों ने फैंस को निराश किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि आगामी मैचों में अगर कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी रही तो वह कप्तान छोड़ देंगे। गावस्कर ने कहा, “मुझे लगता है कि रोहित को निश्चित रूप से अगले कुछ मैचों में खेलने का मौका मिलेगा, यह पक्का है। लेकिन सीरीज के अंत में अगर वह रन नहीं बना पाए तो मुझे ऐसा लग रहा है कि रोहित कुछ फैसला करेंगे। वह बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ क्रिकेटर है, वह टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेगा। उन्हें शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों द्वारा सामना किए जाने वाले दबावों की गहरी समझ है।'
महान खिलाड़ी ने कहा, "वह एक ऐसा क्रिकेटर है जो भारतीय क्रिकेट की बहुत परवाह करता है। इसलिए अगर वह अगले कुछ मैचों में रन नहीं बनाता है, तो मुझे लगता है कि वह खुद ही पद छोड़ देंगे।" उल्लेखनीय है कि रोहित एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़े। इस टेस्ट में उन्होंने 23 गेंदों पर तीन रन और 26 गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए।
रोहित ने तीसरे टेस्ट में भी मध्यक्रम में ही उतरने का फैसला किया। तीसरे दिन बारिश के कारण रोहित को ज्यादा देर क्रीज पर समय बिताने का मौका नहीं मिला। चौथे दिन मंगलवार को रोहित 10 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित का इस साल प्रदर्शन खराब रहा है और उन्होंने इस साल अब तक 24 पारियों में 26.39 के औसत से 607 रन बनाए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 91 रन बनाए थे।