क्रिकेट

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका, चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ ये दिग्गज

PCB ने कहा कि अयूब दाएं टखने में लगी चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं। वह अभी इंग्लैंड में हैं और चोट से पूरी तरह से उबरने तक वह इंग्लैंड में ही रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के साथ केपटाउन टेस्ट में फील्डिंग के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी और इससे उबरने में उन्हें कम से कम 10 सप्ताह का समय लगेगा।

less than 1 minute read

Pakistan Injury, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2015 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। पहली बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है। लेकिन इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब टखने की चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गये है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि अयूब दाएं टखने में लगी चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं। वह अभी इंग्लैंड में हैं और चोट से पूरी तरह से उबरने तक वह इंग्लैंड में ही रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के साथ केपटाउन टेस्ट में फील्डिंग के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी और इससे उबरने में उन्हें कम से कम 10 सप्ताह का समय लगेगा।

उनकी गैरमौजूदगी में फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की ट्राई सीरीज के मैचों में बाबर आजम या सऊद शकील के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद, पाकिस्तान को 16 मार्च से 5 अप्रैल तक पांच टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जिसके बाद 8 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होगी।

सैम अयूब पाकिस्तान के लिए अभी तक नौ वनडे मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान तीन शतक और एक अर्धशतक बनाया है। अयूब ने इस प्रारूप में 515 रन बनाए हैं। इसके साथ ही पांच विकेट भी लिए हैं। सैम अयूब पाकिस्तान के लिए 27 टी20 मैचों में 498 रन तथा आठ टेस्ट मैचों में वह 364 रन बना चुके हैं।

Updated on:
05 Jul 2025 12:20 pm
Published on:
08 Feb 2025 07:29 am
Also Read
View All

अगली खबर