तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुक़ाबले में सैमसन ने कोल्लम सेलर्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने मात्र 42 गेंद पर शतक ठोकते हुए 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 गेंदों में 121 रन की पारी खेली।
Sanju Samson Century, Kerala Cricket League: एशिया कप 2025 शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। भारतीय टीम में शुभमन गिल को शामिल किए जाने के बाद से बैटिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बहस जारी है। गिल सलामी बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में संजू सैमसन की जगह उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच सैमसन ने एक बार फिर दुनिया को बताया है कि क्यों वे दुनिया के सबसे अच्छे टी20 बल्लेबाज में से एक हैं।
केरल क्रिकेट लीग (KCL) में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए सैमसन ने तूफानी शतक जड़ा है। यह शतक टीम मैनेजमेंट के लिए मैसेज था कि वे बतौर सलामी बल्लेबाज क्या कर सकते हैं। तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुक़ाबले में सैमसन ने कोल्लम सेलर्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने मात्र 42 गेंद पर शतक ठोकते हुए 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 गेंदों में 121 रन की पारी खेली।
संजू केरल क्रिकेट लीग में भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन जब टीम को 237 रन का विशाल लक्ष्य मिला, तो उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अपनी इस पारी से सैमसन ने एशिया कप से पहले ओपनिंग की अपनी जगह को बरकरार रखने के लिए दावा ठोक दिया है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया की इस पोजिशन में अभिषेक शर्मा, सैमसन और गिल के बीच टक्कर है।
चीफ सेलेक्टर अगरकर ने टीम के ऐलान के वक्त कहा भी था कि अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में सैमसन और गिल में से किसी एक को चुना जाएगा। इस शतक के बाद सैमसन ने सलामी बल्लेबाजी के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। पिछले मैच में सैमसन ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए थे।
बता दें केसीएल का यह 8वां मुक़ाबला कोच्चि ब्लू टाइगर्स और एरीज कोल्लम सेलर के बीच खेला गया। कोल्लम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 236 रन बनाए। जवाब में सैमसन की धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत कोच्चि की टीम ने ये लक्ष्य हासिल कर लिया। कोच्चि के एक और बल्लेबाज मुहम्मद आशिक ने आखिर में 18 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।