क्रिकेट

IND vs BAN 1st Test: विराट कोहली ने बनाई नई रणनीति, इस प्लान के साथ पहले टेस्ट में उतरेगी टीम इंडिया

पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश उत्साह से लबरेज है। अब वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौर पर है।

2 min read

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू दो टेस्ट मैचों की सीरीज के मद्देनजर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने सोमवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में अभ्यास किया। प्रैक्टिस सेशन में 16 सदस्यीय भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे।

सबसे पहले विराट कोहली और बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजी में हाथ आजमाए। उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर आर अश्विन की गेंदों का सामना किया। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और सरफराज ने भी नेट में अच्छा समय बिताया। सरफराज अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने के बाद यहां पहुंचे और अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।                                                                 

भारत की स्पिन के खिलाफ तैयारी

प्रैक्टिस सेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनरों के खिलाफ जमकर पसीना बहाया। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच में स्पिनरों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए उन्होंने धीमी गति की गेंदों पर अपनी तैयारियों को और पुख्ता किया। कप्तान के अलावा रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी स्थानीय गेंदबाजों और नीची रहती गेंदों का बखूबी सामना किया। 

चेन्नई में तीन स्पिनरों संग उतर सकता है भारत

चेन्नई में 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर खेलने के लिए उतर सकती है। स्पिन में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव जबकि तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिल सकती है। सभी प्रारूपों में गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने वाले आलराउंडर अक्षर पटेल को मुकाबले से बाहर बैठना पड़ सकता है। ऋषभ पंत की दो साल बाद टीम में वापसी संभव है। इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

Updated on:
16 Sept 2024 07:05 pm
Published on:
16 Sept 2024 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर