राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दंपती गुरुग्राम जा रहा था। हरियाणा के रेवाड़ी में चलती हुई ट्रेन में बड़ी चोरी की घटना हो गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक ऑटोमोबाइल कंपनी में इंजीनियर है।
जयपुर: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चलती ट्रेन में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने एक दंपती का पर्स उड़ा लिया, जिसमें करीब 6 लाख रुपए कीमती सामान था। यह घटना लोहारू से रेवाड़ी के बीच हुई।
बता दें कि राजधानी जयपुर निवासी नीरज और उनकी पत्नी ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सफर कर रहे थे। वे गोपालनगर स्थित पर्ल ग्रीन सोसायटी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे दोनों गुरुग्राम घूमने जा रहे थे। सफर के दौरान सुबह करीब 3:15 बजे किसी ने उनकी सीट से पर्स चुरा लिया।
नीरज ने बताया कि चोरी हुए पर्स में 4 तोला सोने की चूड़ियां, 2 तोला का कड़ा, 15 हजार रुपए नकद, एक घड़ी, ड्राइविंग लाइसेंस और घर की चाबियां रखी हुई थीं। उन्होंने जब पर्स नहीं मिला तो आसपास तलाश भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित का कहना है कि वह ऑटोमोबाइल कंपनी में इंजीनियर हैं और परिवार के साथ घूमने निकले थे। इस घटना से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने पर रेवाड़ी GRP ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ASI राजकुमार ने बताया कि लोहारू से रेवाड़ी के बीच जितने भी रेलवे स्टेशन हैं, उन सभी के CCTV फुटेज चेक किए जा रहे हैं। चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है। रेलवे सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर रात के समय चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर।