दमोह

दमोह में कुएं में डूबने से हवलदार के बेटे की मौत

दमोह. पुलिस लाइन क्षेत्र में शनिवार को 15 वर्षीय किशोर की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतक रूपेश ठाकुर 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया था। घटना के बाद गोताखोरों ने कुएं से बाहर निकालने के काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने शाम 5 बजे […]

less than 1 minute read
Mar 16, 2025
दमोह में कुएं में डूबने से हवलदार के बेटे की मौत

दमोह. पुलिस लाइन क्षेत्र में शनिवार को 15 वर्षीय किशोर की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतक रूपेश ठाकुर 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया था। घटना के बाद गोताखोरों ने कुएं से बाहर निकालने के काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने शाम 5 बजे कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया। रेस्क्यू टीम प्रमुख प्लाटून कमांडर प्राची दुबे ने बताया कि करीब चार घंटे के प्रयास किए गए तब शव की तलाश हो सकी।
बता दें कि रूपेश ठाकुर, जो मडियादो थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तुलसीराम पटेल का पुत्र था। होली खेलकर दोस्तों के साथ लौटा था। घर के सामने मौजूद कुएं के पास बैठकर नहा रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगडऩे से कुएं में गिर गया। दोस्तों ने तत्काल परिवार और वार्डवासियों को सूचना दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। मोटर पंप लगाकर कुएं को खाली करना शुरू किया गया। रेस्क्यू के दौरान करीब 15 फुट कुआं खाली कर दिया गया था। इसके बाद टीम के एक गोताखोर राहुल व पुष्पेंद्र ने कुएं में छलांग लगाकर शव बरामद किया। इस कार्रवाई के दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट हर्ष कुमार जैन के नेतृत्व में प्लाटून कमांडर प्राची दुबे, जोगेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र रजक और एसडीआरएफ टीम के सदस्य राहुल शर्मा, पुष्पेंद्र, सहदेव, सौरभ सोलंकी, धर्मेंद्र, परसोत्तम, लखन, महेंद्र तिवारी, चैन ङ्क्षसह, राजेंद्र शुक्ला का योगदान रहा।
वहीं घटना के दौरान पुलिस विभाग होली उत्सव मनाने में लगा था, कुएं में रूपेश के गिरने की खबर मिलते ही आरआई हेमंत बरहैया, कोतवाली टीआई आनंद राज मौके पर पहुंच गए थे।

Published on:
16 Mar 2025 02:25 am
Also Read
View All

अगली खबर