दौसा

पहले सांप ने डसा… अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस का हो गया एक्सीडेंट, हाइवे पर तड़पकर मां-बेटे की मौत

Ambulance accident: राजधानी जयपुर में समय पर इलाज नहीं मिलने पर मां-बेटे की मौत हो गई। सर्पदंश से पीड़ित युवक का इलाज कराने दौसा से जयपुर जा रही एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद हाइवे पर एक घंटे तक 5 लोग तड़पते रहे।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
एंबुलेंस का एक्सीडेंट होने के बाद घायलों को दूसरी एंबुलेंस से ले जाते हुए (फोटो-पत्रिका)

दौसा। जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र के आगरा रोड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दौसा से जयपुर जा रही एम्बुलेंस मानगढ़ खोखावाला बस स्टैण्ड के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में सर्पदंश से पीड़ित युवक और उसकी मां की मौत हो गई, जबकि चालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए।

जानकारी अनुसार गुरुवार देर रात दशरथ योगी (20) पुत्र मदनलाल निवासी गुर्जर शिमला थाना मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा को सर्प ने डस लिया था। परिजन दौसा अस्पताल ले गए, जहां से शुक्रवार सुबह जयपुर रैफर किया गया। दशरथ को लेकर उसकी मां मुथरी देवी (60), गोविन्दराम निवासी गुर्जर शिमला, पप्पूलाल योगी निवासी पिलवा कला सिकंदरा और एम्बुलेंस चालक रामनिवास निवासी खानवास लवाण जयपुर रवाना हुए थे।

सामने चल रहे ट्रक ने अचानक लगाया ब्रेक

सुबह करीब 7 बजे जब एम्बुलेंस खोखावाला बस स्टैण्ड के पास पहुंची, तभी आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। ट्रक चालक ने साइड नहीं दी, जिससे एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर ट्रक में जा भिड़ी। दुर्घटना के बाद हाइवे पर कुछ समय यातायात भी बाधित रहा।

एक घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे घायल

घायल चालक रामनिवास ने बताया कि हादसे के बाद सभी घायल राजमार्ग के डिवाइडर पर पड़े रहे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को कई बार फोन किया, लेकिन कोई मदद समय पर नहीं पहुंची। करीब एक घंटे तक घायल सड़क पर तड़पते रहे। इसी दौरान दशरथ और उसकी मां मुथरी देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं पप्पूलाल योगी व गोविन्दराम व चालक रामनिवास का जयुपर में इलाज चल रहा है।

Updated on:
02 Aug 2025 11:42 am
Published on:
02 Aug 2025 11:35 am
Also Read
View All

अगली खबर