दौसा

Dausa News: पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक हुई बारिश, बांधों में पहुंचा इतना पानी

दौसा में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अब तक जिले में 17 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज की गई है।

2 min read
Aug 03, 2024

दौसा जिले में इस बार गर्मी व उमस का प्रचण्ड रूप देखने को मिला तो अब मानूसन की रफ्तार भी अभी तक बढ़िया है। गत वर्ष की तुलना में इस बार अब तक जिले में 17 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज की गई है। गत दो दिन में हुई बारिश से चारों ओर पानी नजर आने लगा है। खेत-तलाइयों से लेकर कॉलोनियों में खाली भूखण्ड पानी से भरे हुए हैं। हालांकि निचले इलाकों में जलभराव से आमजन को परेशानी भी हो रही है। वहीं शुक्रवार शाम भी दौसा शहर में कुछ मिनटों के लिए बारिश हुई।

मानसून सीजन में जिले की कुल औसत वर्षा 647 एमएम है, जिसकी तुलना में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 456.56 एमएम (70.57 प्रतिशत) बारिश हो चुकी है। जबकि गत वर्ष अगस्त की शुरुआत में कुल 371.15 एमएम (57.37 प्रतिशत) बारिश हुई थी। ऐसे में इस बार मानसून के डेढ़ माह में गत वर्ष की तुलना में दौसा जिला 17 प्रतिशत आगे हैं।

खास बात यह है कि जिले की दौसा व महुवा तहसील में तो औसत बारिश का आंकड़ा पार भी हो चुका है। जिले में सर्वाधिक दौसा तहसील में 818 एमएम बारिश हो चुकी है तथा महुवा में 695 एमएम कुल बारिश दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इन दोनों ही तहसीलों में पूरे मानसून सीजन में भी इतनी बारिश नहीं हुई थी। गत वर्ष जिले में लालसोट तहसील में जमकर बारिश हुई थी।

बांधों में पानी की आवक से लोग उत्साहित

जिले में इस बार बांधों में पानी की आवक होने से लोगों में उत्साह भी है। दौसा शहर के गेटोलाव बांध में पानी का नजारा देखने के लिए दिनभर लोगों का तांता लग रहा है। लोग पिकनिक मनाने भी पहुंचने लगे हैं। युवक-युवतियां मोबाइल सेल्फी के साथ सोशल मीडिया पोस्ट के लिए रील भी बना रहे हैं। शहर की बावडिय़ां भी पानी से लबालब हो गई हैं। इसी तरह मोरेल, माधोसागर सहित अन्य बांध, तालाब व एनिकटों में भी पानी देखकर लोगों में खुशी है।

Also Read
View All

अगली खबर