Controversial Statement:फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि उनके नाम पर बदरीनाथ के पास उर्वशी मंदिर बनाया गया है। अभिनेत्री ने दक्षिण भारत में भी उनके नाम से मंदिर बनवाने की अजीबो-गरीब मांग रखी है। अभिनेत्री के इस दावे से बदरीनाथ धाम के पुरोहित और पंडों में बेहद गुस्सा है। उन्होंने अभिनेत्री उर्वशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
Controversial Statement:फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की ओर से उत्तराखंड के बदरीनाथ के पास स्थित एतिहासिक उर्वशी मंदिर को लेकर दिए गए विवादित बयान की चहुंओर निंदा हो रही है। उनके विवादित बयान से उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने आपत्ति जताई है। महापंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि उर्वशी बयान वापस लेकर माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। महापंचायत ने सरकार से कार्रवाई की मांग की है। महापंचायत ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि बदरीनाथ के निकट उर्वशी मंदिर स्थित है, जो इस क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी हैं। प्रवक्ता अनुरुद्ध प्रसाद उनियाल ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा बयान दिया है।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनके नाम पर बदरीनाथ के पास उर्वशी मंदिर बनाया गया है। कहा कि वह उन्होंने साउथ के चिरंजीवी, पवन कल्याण, बालाए बाबू जैसे स्टार कलाकारों की साथ फिल्में बनाई हैं। कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में उनके नाम पर मंदिर बनाया गया है, वह चाहती हैं कि वैसे ही दक्षिण भारत में भी उनके नाम से मंदिर बनें।