देहरादून

Chardham Yatra 2025:चारधाम यात्रा के लिए टोकन सिस्टम होगा प्रभावी, नहीं लगना पड़ेगा घंटों कतारों में

Chardham Yatra 2025:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए इस बार घंटों तक कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए सरकार इस मर्तबा टोकन सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू करने जा रही है। इससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी और वह जल्दी से भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

2 min read
Apr 15, 2025
चारधाम यात्रा में टोकन सिस्टम प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा

Chardham Yatra 2025:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का श्रीगणेश 30 अप्रैल से होने जा रहा है। यात्रा की तैयारियों में पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है। अब तक करीब 30 लाख श्रद्धालु यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। इस बार चारधाम में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसी को देखते हुए सरकार व्यवस्थाएं बनाने में जुटी हुई है। इस बार चारधाम यात्रा में इस बार दर्शन के लिए टोकन सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओ को दर्शन के लिए घंटों तक कतारों में खड़ा न रहना पड़े। चारधाम पहुंचने पर श्रद्धालुओं को टोकन दिया जाएगा। टोकन में दर्शन करने का समय निर्धारित होगा। यूटीडीपी ने पिछले साल धामों में भीड़ प्रबंधन और दर्शन को सुगम बनाने के लिए टोकन सिस्टम को लागू किया था। तब यह व्यवस्था कामयाब नहीं हो पाई थी। कपाट खुलने के दिन ही केदारनाथ धाम में भीड़ बढ़ने से दर्शन के लिए दो से तीन किमी तक लंबी लाइन लगी थी। इस बार धामों में भीड़ प्रबंधन के लिए टोकन सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने की तैयारी की जा रही है।

स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम होगा सक्रिय

चारधाम यात्रा के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दर्शन के स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं।धामों में व्यवस्थित ढंग से टोकन सिस्टम लागू होता है तो तीर्थयात्रियों को दर्शन करने के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तीर्थयात्रियों को यात्रा पंजीकरण के आधार पर धामों में पहुंचने के बाद टोकन मिलेगा। टोकन में दर्शन के लिए समय निर्धारित होगा। इससे तीर्थयात्री टोकन में दिए गए समय पर ही दर्शन कर सकते हैं। लाइन में खड़ा होने के बजाय तीर्थयात्रियों को धामों में आसपास के क्षेत्र के लिए समय मिल सकेगा।

Updated on:
15 Apr 2025 09:20 am
Published on:
15 Apr 2025 09:19 am
Also Read
View All

अगली खबर