उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले विशेष रूप से प्रभावित बताए जा रहे हैं। विभाग ने 30 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला बने रहने की संभावना जताई है।
बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेशभर में 29 सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें 24 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। इससे जहां स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ी हैं, वहीं यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी-मिलम बॉर्डर मार्ग पर दोबारा मलबा गिरने से मार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया है। किमी 21.1 और 26.1 पर भारी मलबा आने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। जिले में अन्य 8 ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक:
प्रशासन द्वारा मलबा हटाने और रास्तों को खोलने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश राहत कार्यों को प्रभावित कर रही है।
जिलों के आपदा प्रबंधन अधिकारी और प्रशासन ने यात्रियों व स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वह अनावश्यक यात्रा से बचें और पहाड़ी मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतें।