देहरादून

New Circle Rate:जमीनों के दाम छुएंगे आसमान, आज से नया सर्किल रेट होगा लागू, 22% तक बढ़ोत्तरी

New Circle Rate:जमीन खरीदना अब आसान नहीं होगा। आज से उत्तराखंड में 8 से 22 फीसदी तक जमीन महंगी हो जाएगी। सरकार ने राज्य में नया सर्किल रेट आज से लागू करने का फैसला लिया है। इससे मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को करारा झटका लगा है।

2 min read
Oct 06, 2025
उत्तराखंड में आज से नया सर्किल रेट लागू होगा

New Circle Rate:महंगाई के बीच आज से जमीनों के दाम भी बढ़ जाएंगे। उत्तराखंड में आज से जमीन खरीदना और महंगा हो जाएगा। सरकार ने सभी जिलाधिकारियों नए सर्किल रेट लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड के वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इसकी पुष्टि की। इस क्रम में कुछ जिलों में नये सर्किल रेट लागू करने के आदेश भी जारी हो गए हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जमीनों के वर्तमान सर्किल रेट में आठ से 22 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। सर्किल रेट में बदलाव करीब दो साल बाद हुआ है। इससे पहले साल 2023 में सर्किल रेट संशोधित किए गए थे। इस बार सर्किल रेट संशोधन का आधार भी वर्ष 2023 के फार्मूले को ही बनाया गया है। इसके तहत, ऐसे क्षेत्र जो तेजी से विकसित हो रहे हैं और उनमें नई सड़क प्रोजेक्ट, नए संस्थान बन रहे हैं, वहां सर्किल रेट में वृद्धि की गई है। वहीं, दूसरी ओर संतृप्त हो चुके कुछ क्षेत्रों में सर्किल रेट को पूर्ववत रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि आज सर्किल रेट का विस्तृत ब्योरा जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि, हो स्टाम्प विभाग में सर्किल रेट का ब्योरा जनवरी में ही तैयार हो गया था पर पहले पंचायत चुनाव और उसके बाद आपदा के कारण सरकार ने इसे लागू नहीं किया। अब स्थिति सामान्य होने पर इसके आदेश कर दिए गए हैं।

आवासीय, व्यावसायिक भवन महंगे

उत्तराखंड में नए सर्किल रेट लागू होने से जमीनें महंगी हो जाएंगी। राज्य में सर्किल रेट में दो साल बाद हुई यह बढ़ोतरी 22 प्रतिशत तक की है। तेजी से हो रहे निर्माण व जमीनों की खरीद फरोख्त को देखते हुए सरकार ने यह वृद्धि की है। इससे अब जमीन खरीदने के साथ बहुमंजिला आवासीय भवन में घर और व्यावसायिक भवनों में दुकान खरीदना महंगा होगा।जमीनों व आवासीय फ्लैटों की रजिस्ट्री से सरकार का राजस्व बढ़ेगा। इससे पहले प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 में सर्किल रेट में बढ़ोतरी की थी।

Published on:
06 Oct 2025 07:37 am
Also Read
View All

अगली खबर