देहरादून

हर की पैड़ी में गैर हिंदुओं की नो एंट्री, जगह-जगह लगाए बोर्ड, ड्रोन उड़ाने और रीलबाजी पर भी बैन

Haridwar News : हरिद्वार में पवित्र हर की पैड़ी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए हैं। इसके अलावा हर की पैड़ी और मालवीय द्वीप क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही यहां पर रील्स बनाने पर भी पाबंदी लग गई है।

2 min read
Jan 16, 2026
हरिद्वार में हर की पैड़ी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के बोर्ड लगा दिए गए हैं

Haridwar News : हरिद्वार में हर की पैड़ी में गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध हो गया है। इसके लिए हर की पैड़ी में जगह-जगह बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। बोर्डों में साफ तौर पर लिखा गया है कि इन स्थानों पर अहिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है। मर्यादा और पवित्रता बनाए रखने के लिए हर की पैड़ी व मालवीय द्वीप पर ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। बता दें कि हिंदू धर्मावलंबी लंबे समय से गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग उठा रहे हैं। नगर निगम के बायलॉज के अनुसार भी गंगा के कुछ घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक का प्रावधान है। इधर, बीते दिनों हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दो लोग खुद को दुबई का बताते हुए हरिद्वार में रील बना रहे थे। उन लोगों ने पहनावा भी दुबई के शेखों की तरह पहना हुआ था। सोशल मीडिया में वह पोस्ट वायरल होने के बाद हंगामा मच गया था। घटना से तीर्थ पुरोहित भी गुस्से में आ गए थे। इसी को देखते हुए अब हर की पैड़ी आदि पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इससे संबंधित बोर्ड भी जगह-जगह चस्पा कर दिए गए हैं।

रील्स बनाने पर होगी कार्रवाई

हरिद्वार के घाटों पर रिल्स बनाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इससे माहौल भी खराब होने की आशंका भी बनी रहती है। इसी को लेकर इन दिनों श्रीगंगा सभा की ओर से हरिद्वार के घाटों और प्रमुख धार्मिक स्थलों की व्यवस्था व मर्यादा को लेकर मंथन चल रहा है। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के मुताबिक बीते दिनों वायरल हुए वीडियो की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी गई थी। कहा कि माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है। किसी भी प्रकार के फिल्मी गानों पर फिल्म और रील बनाना भी पूर्णतः वर्जित है। श्रीगंगा सभा ने इस प्रकार से रील्स आदि सोशल मीडिया पर वायरल करने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

Published on:
16 Jan 2026 04:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर