Dhamtari News: धमतरी जिले के बिरेझर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दरबा गौठान में ताशपत्ती से दांव लगाया जा रहा था। पुलिस की टीम ने दबिश देकर जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा और आरोपियों के पास से 39 हजार 360 रूपए नगद व ताशपत्ती जब्त किया गया है।
Dhamtari News: धमतरी जिले के बिरेझर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दरबा गौठान में ताशपत्ती से दांव लगाया जा रहा था। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली और मौके पर दबिश देकर जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस पहुंची तब भी लोग जुआं खेलने में मदमस्त थे।
जुआरियों में चटौद निवासी ईश्वर पिता रामप्रसाद साहू, भूपेन्द्र पिता एसके साहू, दिनेश पिता भानसिंह साहू, दीपक पिता बिसौहाराम साहू, डामेश पिता रिखीराम साहू, सालिक पिता हरिराम सपहा, रतनलाल पिता सुकलाल साहू शामिल हैं।
आरोपियों के पास से 39 हजार 360 रूपए नगद व ताशपत्ती जब्त किया गया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी चंद्रकांत साहू, जगदीश सोनवानी, सोहन ध्रुव व स्टाफ का सहयोग रहा।