Road Accident: तेज रफ्तार भारी ट्रक व हाईवा में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा के बाद वाहन सड़क किनारे के घर में जा घुसा। घटना में हाईवा चालक को चोटें आई है।
CG Road Accident: धमतरी में रेत लोडिंग वाहनें लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहा है। कहीं न कहीं ड्राइवरों की लापरवाही सामने आ रही है। पिछले सप्ताह भर में 10 से अधिक सड़क हादसे हो चुके। एक बार फिर से महाराष्ट्र पासिंग की ट्रक और रेत लेने जा रहे हाईवा में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बाद हाइवा बस्ती के एक घर में घुस गया। इसमें हाईवा का ड्राइवर घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 11बजे मुजगहन बस्ती में ट्रक और हाईवा में टक्कर हो गई। हाईवा दुर्ग से लीलर खदान रेत भरने जा रहा था। सामने से महाराष्ट्र पासिंग की ट्रक आ रही थी। आमने सामने टकराकर घर में जा घुसे, जहां हाईवा के क्षतिग्रस्त होने से ड्राइवर गाड़ी के इस्टेरिंग में फंस गया था। बड़ी मशक्कत के बाद ड्रायवर को निकाला गया। तत्काल रक्तदान एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवाप्रधान और डुमन साहू को सूचना दी गई।
Dhmatrai Road Accident: अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर हाईवा में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाले और तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। ड्राइवर की स्थिति ठीक है। बताया गया कि ड्रायवर नशे की हालत में वाहन चला रहा था। गनीमत हाइवा घर के भीतर उस कमरे तक नहीं पहुंची जहां लोग आराम कर रहे थे।