
Accident in Rajnandgaon: राजनांदगांव वनांचल के साल्हेवारा थाना क्षेत्र में जामगांव व कोसमर्रा के बीच मंगलवार रात को दो बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में एक बाइक में सवार चाचा व भतीजे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पीछे बैठी बुआ गंभीर रूप से घायल है। महिला को साल्हेवारा से इलाज के लिए छुईखदान अस्पताल रेफर किया है।
पुलिस के अनुसार राजाभर निवासी जैराम पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी राधाबाई ग्राम कनसिंघा में ससुराल गई है। मंगलवार को वह अपने पिता के घर राजाबर में रोपा लगाने आई हुई थी। रोपा लगाने के बाद राधा बाई शाम को अपने भतीजे चन्द्रेश पटेल और भाई दादी राम पटेल के साथ बाइक में सवार होकर वापस अपने गांव कनसिंघा जा रहे थे। इस दौरान रात करीब साढ़े 7 बजे जामगांव व कोसमर्रा के बीच मुय मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 09 आईसी 8905 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चन्द्रेश पटेल के बाइक को सामने से जोरदार ठोकर मार दी। घटना में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।
वहीं घटना में एक बाइक में सवार चन्द्रेश पटेल पिता भगवान लाल उम्र 18 साल एवं भतीजा दादीराम पटेल पिता हिरामन लाल पटेल उम्र 14 साल की गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बुआ राधाबाई को गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे बाइक सवार वाहन को मौके पर छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। घटना में चाचा व भतीजे की मौत से परिवार में मातम है।
Updated on:
18 Jul 2024 03:37 pm
Published on:
18 Jul 2024 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
