10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Malaria Case: मलेरिया ने बढ़ाई चिंता! अब इस जिले में मिला एक और मरीज, निगम ने जारी किया Alert

Bhilai Malaria Case: छत्तीसगढ़ में मलेरिया तेजी से पांव पसार रहा है। हर जिलें में मलेरिया के मरीज मिल रहे है। बता दें कि बिलासपुर में मलेरिया से 2 भाइयों की मौत हो गई है। अब भिलाई जिले में मरीज पाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Malaria cases, Dengue Malaria Disease

Malaria Case 2024: भिलाई के जोन 1 नेहरू नगर के वार्ड-3 मॉडल टाऊन विनोबा नगर में (पीएफआर) प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम पॉजिटीव मलेरिया का मरीज मिला है। इसके बाद विभाग हरकत में आ गया है। डेंगू और मलेरिया की आशंका को देखते हुए वरिष्ठ स्वछता निरीक्षक केके सिंह व डेंगू मलेरिया बचाव, मच्छर उन्मूलन टीम ने स्थल में पहुंचकर सफाई अभियान चलाया। पीड़ित के घर में टेमीफॉस, मेलाथियान का छिड़काव कूलरों, घर के अंदर व बाहर नालियों के आस पास अन्य घरों में किया गया।

बुखार से पीड़ित व्यक्ति के घर कोई नहीं था। पड़ोसियों ने बताया कि जुनवारी स्थित निजी अस्पताल में मरीज को दाखिल करवाया गया है। डेंगू मलेरिया बचाओ दल से तुषार वर्मा ने हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर से पता पता किया। जानकारी मिली कि वह डेंगू का मरीज नहीं है, मच्छर काटने से 70 साल के व्यक्ति को मलेरिया बुखार हो गया है।

यह भी पढ़े: CG Malaria Case: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बढ़ा मलेरिया का प्रकोप, 2 सगे भाइयों की मौत…इधर डायरिया के 5 मरीज मिले

हां दें ध्यान

नगर निगम और जिला प्रशासन अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है कि पानी को एकत्र होने न दें। इसके लिए कूलर, गमले, टायर पर नजर रखें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।