Gau-Vigyan Exam: छत्तीसगढ़ में गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति जागृति मंडल कीे ओर से गौ-विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल और महाविद्यालयों के स्टूडेंट्स शामिल हुए। परीक्षा में कुछ रोचक प्रश्न पूछे गए..
Gau-Vigyan Exam: छत्तीसगढ़ गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति जागृति मंडल रायपुर द्वारा आयोजित गौ-विज्ञान परीक्षा अंतर्गत प्रथम चरण की परीक्षा 4 जनवरी को हुई। धमतरी जिले में दोपहर 11 से 2 बजे के बीच सभी स्कूलों, महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्रधानपाठकों के निर्देशन में परीक्षा संपन्न हुई। धमतरी जिले के परीक्षा प्रमुख विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि धमतरी जिले में 256 स्कूलों एवं महाविद्यालयों में 9559 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।
चारों ब्लॉक के नोडल अधिकारी राकेश कुमार साहू धमतरी, राजेश तिवारी नगरी, कुलेश्वर सिन्हा बीआरसीसी एवं रामदयाल साहू कुरूद तथा आत्माराम साहू मगरलोड ने अपने अपने ब्लॉक में परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही स्कूलों एवं महाविद्यालय पहुंच कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित इस परीक्षा में लगभग एक लाख दस हजार विद्यार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में मिडिल स्कूल के छात्रों के लिए प्रश्नपत्र में 50 प्रश्न, हाईहायर सेकंडरी के लिए 75 प्रश्न एवं महाविद्यालय के छात्रों के लिए 100 प्रश्न पूछे गए थे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे।
प्रथम चरण के परीक्षा परिणाम 10 जनवरी को जारी किए जाएंगे। (CG News) विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर पर प्रत्येक श्रेणी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं 11जनवरी 2025 के बाद जिला स्तर पर आयोजित गौ सेवा संगम के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह परीक्षा विशेष रूप से गौवंश के महत्व, संरक्षण और उनकी देखभाल के विषय में ज्ञानवर्धन के लिए आयोजित की गई है।
इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरणीय जागरूकता और गौवंश के संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करना है। धमतरी जिले में परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या जिले में शिक्षा के प्रति छात्रों की जागरूकता को दर्शाती है। विनोद पांडेय ने कहा कि यह परीक्षा आयोजन जिले में गौ-संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही यह परीक्षा छात्रों को गौ पालन की वैज्ञानिक जानकारी और पर्यावरणीय प्रभावों से अवगत कराएगा। परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने जीवन में गौ संरक्षण एवं संवर्धन की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने का अवसर मिलेगा।