CG Education: गौ विज्ञान परीक्षा के नाम पर होगा एग्जाम
CG Education: कहा गया है कि, कॉलेजों के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस परीक्षा में हिस्सा दिलवाएं ताकि गौ संरक्षण के क्षेत्र में कार्य किए जा सकें। परीक्षा का नाम गौ विज्ञान परीक्षा रखा गया है। यह परीक्षा प्रदेश गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति कराएगी जिसमें प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों को मिलाकर करीब 5 लाख विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। समाज में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और सड़कों पर घूमने वाली गायों की समस्या को देखते हुए इस परीक्षा के माध्यम से गौ पालन को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा परीक्षा के माध्यम से युवा पीढ़ी में गायों के प्रति नॉलेज भी उजागर होगा।
Chhattisgarh: विजेता को क्या मिलेगा पुरस्कार
परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गौ संरक्षण समिति के पत्राचार के बाद सीएसवीटीयू ने तमाम कॉलेजों को इसमें पंजीयन कराने कहा है। इस परीक्षा की एक खास बात यह है कि इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है, यानी कोई भी व्यक्ति इस परीक्षा में भाग ले सकता है। Chhattisgarh: प्रदेश में इस तरह की परीक्षा का आयोजन पहली बार हो रहा है। स्टेट और डिस्ट्रिक्ट टॉपर को 51 हजार रुपए का कैश प्राइज मिलेगा। इसके अलावा दूसरे स्थान पर 31 हजार और तीसरे पायदान पर आने वाले विद्यार्थी को 21 हजार रुपए बतौर पुरस्कार मिलेेंगे।
क्यों हो रही ये परीक्षा
इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच गाय के प्रति नॉलेज देना है। वर्तमान पीढ़ी को गाय का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व समझाना है। कहीं ना कहीं समाज गो पालन से दूर हो रहा है, जिसके कारण गाय को सड़कों पर छोड़ा जा रहा है। इससे रोज दुर्घटनाएं घट रही हैं। परीक्षा के साथ स्कूलों में गाय के महत्व की प्रदर्शनी लगेगी।
कहां से आएगा परीक्षा का सिलेबस
यह एक दिवसीय परीक्षा है, जिसके लिए इंजीनियरिंग, सामान्य डिग्री कॉलेज सहित तमाम विद्यार्थियों को गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति पुस्तक उपलब्ध कराएगी। इस पुस्तक में दिए गए तथ्यों को युवाओं को पढ़ना होगा। इस गौ विज्ञान परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल भी इस पुस्तक में से होंगे। यह एक तरह का अनसिन पैसेज होगा जिसे विद्यार्थी पहले पढ़ चुके होंगे, जिसे वे अपनी परीक्षा में लिखेंगे। यह परीक्षा तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक के स्कूली बच्चों के साथ इसमें कक्षा 9 से 12 तक के हायर सेकंडरी के बच्चे भी शामिल होंगे। इसी तरह कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है। यह पुस्तक नॉमिनल शुल्क दे कर खरीदनी होगी।
प्रांत प्रमुख ने कहा कि गौ विज्ञान परीक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा से अपने तमाम विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को निर्देशित किया है। हम यह परीक्षा एक साथ प्रदेश में कराएंगे, जिसमें करीब 5 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। इस परीक्षा का उद्देश्य युवाओं में गौ संरक्षण की भावना पैदा करना है।
सीएसवीटीयू के कुलसचिव अंकित अरोरा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा संचालनालय के निर्देश के बाद तमाम कॉलेजों को इस परीक्षा के आयोजन में विद्यार्थियों की सहभागिता के लिए कहा गया है। परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य नहीं है। विद्यार्थी अपनी रुचि और इच्छा से इसमें शामिल हो सकते हैं।