धर्म-कर्म

Hanuman Puja Vidhi: हनुमान जी को खुश करना चाहते हैं तो यहां जानिए सही तरीका

Hanuman Puja Vidhi: हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन सबसे पवित्र दिन माना जाता है। इस दिन इन उपायों को सच्चे मन और भक्ति भाव से करने पर हनुमान जी आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे और जीवन में सुख-समृद्धि प्रदान करेंगे।

2 min read
Nov 26, 2024
Hanuman Puja Vidhi

Hanuman Puja Vidhi: हनुमान जी को संकट मोचन कहा गया है। उनको बल, बुद्धि और विद्या का प्रतीक भी माना गया है। बजरंगबली की कृपा से हर समस्या का समाधान और हर बाधा का दूर होती है। मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष फलदायी माना जाता है। यदि आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो करें ये काम।

सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं

हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल विशेष प्रिय है। इस लिए पूजा के समय उनके चरणों में सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाना शुभ माना जाता है। इससे वे प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

गुड़ और चने का भोग लगाएं

हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग अत्यंत प्रिय है। साथ ही बूंदी, इमारती, बेसन के लड्‌डू इनमें से किसी भी मिष्ठान का भोग लगा सकते हैं। ये भी बजरंगबली के प्रिय हैं। मंगलवार के दिन उन्हें यह भोग लगाएं और बाद में इसे परिवार और जरूरतमंदों में बांटें। ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि में आएगी। .

हनुमान चालीसा का पाठ करें

मंगलवार को शुद्ध मन से हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह पाठ नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है। साथ ही राम-सीता का स्मरण भी करें। क्योंकि इनके बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती है।

हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें

"ॐ हनुमते नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। यह मंत्र आपकी इच्छाओं को पूर्ण करने में सहायक होता है और आत्मबल को मजबूत करता है।

जरूरतमंदों की मदद करें

धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी करुणामय और सेवा भाव वाले व्यक्ति को अधिक पंसद करते हैं। जो लोग मंगलवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करता है। उसको हनुमान जी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। साथ ही सभी मनोकामनाए पूरी होती हैं।

Published on:
26 Nov 2024 11:05 am
Also Read
View All

अगली खबर