डिंडोरी

100 मीटर की सडक़ प्रस्तावित थी, 80 मीटर ही कराया निर्माण

ग्राम पंचायत कनाईसांगवा में पांचवें वित्त से 4.32 लाख से स्वीकृत हुई थी सडक़डिंडौरी. जनपद पंचायत डिंडौरी के ग्राम पंचायत कनाईसांगवा में सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप लग रहे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी भवन से शनि मंदिर तक पांचवें वित्त आयोग के तहत 4.32 लाख की राशि से सडक़ निर्माण कराया […]

less than 1 minute read
Apr 28, 2025

ग्राम पंचायत कनाईसांगवा में पांचवें वित्त से 4.32 लाख से स्वीकृत हुई थी सडक़
डिंडौरी. जनपद पंचायत डिंडौरी के ग्राम पंचायत कनाईसांगवा में सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप लग रहे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी भवन से शनि मंदिर तक पांचवें वित्त आयोग के तहत 4.32 लाख की राशि से सडक़ निर्माण कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सडक़ निर्माण की लंबाई 100 मीटर प्रस्तावित थी, लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने नियमों को ताक पर रखकर केवल 80 मीटर लंबी सडक़ का ही निर्माण कराया है। शेष 20 मीटर की जगह उपलब्ध न होने के बावजूद बिना आवश्यकता के साइड में दुबारा सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है। इससे सरकारी धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप सरपंच और सचिव पर लग रहे हंै। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव ने मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कराया है। वहीं संबंधित उपयंत्री भी मामले में कोई रुचि नहीं ले रहे।


बिना जानकारी अंकित करे लाखों का निर्माण


ग्राम पंचायत कनाईसांगवा में लाखों रुपए की लागत से सीसी सडक़ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिम्मेदारों ने निर्माण स्थल पर निर्माण संबंधी कोई भी सूचना पटल नहीं लगाया है। कोई भी निर्माण कार्य प्रारंभ कराने से पहले निर्माण स्थल में सूचना पटल पर संबंधित निर्माण कार्य की जानकारी लिखना कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह ने अनिवार्य किया है। इसके बाद भी जिम्मेदार कलेक्टर के आदेश को भी नजर अंदाज करने से बाज नहीं आ रहे हैं।


इनका कहना है


आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है, अगर निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाई जाती है तो जांच उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
निखिलेश कटारे, सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी

Published on:
28 Apr 2025 03:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर