16 बिंदुओं के आधार पर यातायात व्यवस्था सुधारने एसपी ने कलेक्टर को भेजा प्रस्तावडिंडौरी. जिले की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर को 16 बिंदुओं का प्रस्ताव भेजा है। इसमे जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बों में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सुझाव शामिल किए गए हैं। इनमें जिला मुख्यालय के […]
16 बिंदुओं के आधार पर यातायात व्यवस्था सुधारने एसपी ने कलेक्टर को भेजा प्रस्ताव
डिंडौरी. जिले की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर को 16 बिंदुओं का प्रस्ताव भेजा है। इसमे जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बों में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सुझाव शामिल किए गए हैं। इनमें जिला मुख्यालय के मुख्य बस स्टैंड और सब्जी मंडी को स्थांतरित करने और मुख्य मार्ग किनारे लगने वाली साप्ताहिक बाजारों को गांव के अंदर लगवाने के सुझाव प्रमुख हैं। पत्र में लेख किया गया है कि डिंडौरी शहर का मुख्य बस स्टैण्ड शहर के बीच में स्थित है, जिससे शहर के व्यस्ततम चौराहों में बसों का आना जाना लगा रहता है। इससे सडक दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मुख्य बस स्टैण्ड को बाइपास रोड में स्थानांतरित किया जाना उचित होगा। शहर के मुख्य बाजार में लगने वाले जाम पर चिंता जताते हुए पुलिस अधिकारियों ने शहर के अंदर पार्किंग के लिए एक स्थान निर्धारित किए जाने की सिफारिश की है। वहीं अवन्ती बाई चौक एवं पुरानी डिंडौरी चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल को भी आवश्यक बताया है। प्रस्ताव के माध्यम से नगर प्रवेश के लिए चार मार्गों पर व्यवस्थित ऑटो स्टैंड की मांग भी की गई है। इस व्यवस्था से तितर बितर खड़े होने वाले ऑटो चालकों पर अंकुश लगाया जा सकेगा। पुरानी डिंडौरी तिराहा के पास लगने वाली सब्जी दुकानों के लिए रेस्ट हाउस रोड के पास स्थान निर्धारित किया गया है, किन्तु पानी एवं बिजली की व्यवस्था न होने से दुकानदार दुकाने नहीं लगाते हैं। सडक किनारे दुकाने लगाकर यातायात व्यवस्था को बाधित किया जाता है। निर्धारित स्थान पर बिजली एवं पानी की व्यवस्था कराई जाए तो सडक़ किनारे से दुकानों को हटाया जा सकता है।
उत्कृष्ट विद्यालय मैदान डिंडौरी के सामने मुख्य मार्ग के किनारे चाट फुलकी, फल आदि की दुकाने लगाई जाती हैं। इससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है। चौपाटी एवं फल दुकानों के लिऐ गल्ला गोदाम में स्थान निर्धारित किया जाकर वहां पर चौपाटी एवं फल इत्यादि दुकानें लगवाने प्रस्तावित किया गया है। पत्र में लेख किया गया है कि जिले में सडक़ों के किनारे रोड शोल्डर नहीं बने हुए हैं जिससे वाहन चालक आकस्मिक स्थिति में वाहनों को सडक के किनारे रोड शोल्डर में नहीं उतार पाते है। इससे वाहनों में आमने-सामने की भिडंत हो जाती है। इसलिए सडक किनारे रोड शोल्डर बनाया जाना नितांत आवश्यक है। साथ ही अंधा मोड वाले मार्गों को चिन्हित करते हुये मार्गों में रोड साईन बोर्ड एवं गति सीमा का बोर्ड लगाया जाए ताकि वाहनों को सुविधा हो सके। रोड में जहां पर भी इंटरसेक्शन, टी जंक्शन, स्कूल, गांव, अस्पताल हैं यहां पर मापदंड अनुसार स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए। आवश्यक साईन बोर्ड एवं स्पीड लिमिट बोर्ड लगवाया जाएंं। सभी घाटों पर ब्रेकर, क्रेस बीम बैरियर, साईन बोर्ड, चेतावनी सूचक बोर्ड, रोड टर्निंग मार्किंग इत्यादि की व्यवस्था की जाए।
समनापुर तिराहा, कॉलेज तिराहा, पुराना डिंडौरी तिराहा पर जो अतिक्रमण है उन्हें हटवाए जाने के साथ ही नशेनल हाइवे को अतिक्रमण मुक्त करने लेख किया गया है। शहपुरा, विक्रमपुर, शाहपुर, डिंडौरी, गाड़ासरई, करंजिया में भी सडक़ किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की बात कही गई है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश साप्ताहिक बाजार नेशनल हाईवे एवं अन्य मुख्य मार्गों के किनारे ही लगते है, जिससे गंभीर घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। ऐसी स्थिति में साप्ताहिक बाजारों के लिए मुख्य मार्ग से कम से कम 50 मीटर की दूरी पर स्थान निर्धारित कर साप्ताहिक बाजार लगवाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। शहपुरा बस स्टैण्ड नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग पर स्थित है, जिससे बस स्टैण्ड के पास भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है और सडक दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शहपुरा बस स्टैण्ड को नेशनल हाईवे से पृथक किए जाने का लेख संबंधित प्रस्ताव में किया गया है। इसके अलावा शहपुरा नगर में आटो स्टैण्ड के लिए स्थान निर्धारित करने, शहपुरा नगर में कम से कम 4 आटो स्टैण्ड बनाने की बात कही गई है। जिले में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बजाग एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा कार्यालय के लिए भवन उपलब्ध कराने के साथ ही अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा का कार्यालय भवन के मरम्मत कार्य कराए जाने का जिक्र प्रस्ताव में किया गया है।