डिंडोरी

घरों में सेंधमारी कर चोरी करने वाले आरोपी को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी से घटना में उपयोग करने वाले औजार व चोरी का सामान भी किया बरामदडिंडौरी. गाड़ासरई पुलिस ने घरों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ ही चोरी का माल बरामद कर लिया है। आरोपी पहले रैकी करता था, […]

less than 1 minute read
Oct 03, 2024

आरोपी से घटना में उपयोग करने वाले औजार व चोरी का सामान भी किया बरामद
डिंडौरी. गाड़ासरई पुलिस ने घरों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ ही चोरी का माल बरामद कर लिया है। आरोपी पहले रैकी करता था, इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता था। जानकारी के अनुसार गत दिवस गोरखपुर निवासी अनिल खनुजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर से अज्ञात चोर 94 हजार रुपए कीमती फ्रीज, पंख व जेवरात, विभिन्न्न धातुओ के घरेलू बर्तन व मुर्तियां चोरी कर ले गए हैं। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। मामले में पुलिस ने दारा उर्फ संदीप मार्को 29 वर्ष निवासी गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान व घरों में सेंध लगाने के लिए उपयुक्त औजार बरामद कर लिया हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी गोरखपुर में ही घरेलू उपयोगी सामान को बेचने की फिराक में था। इसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस तस्दीक करते हुए आरोपी को धर दबोचा और उसके घर से चोरी का सामान बरामद कर लिया।

Published on:
03 Oct 2024 05:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर