धंबोला पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए, आभूषण आदि ऐंठने के मामले में दुल्हन सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीठ (डूंगरपुर)। धंबोला पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए, आभूषण आदि ऐंठने के मामले में दुल्हन सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
धंबोला थानेदार ने बताया कि भैंसला गांव के महेशकुमार पुत्र भूलेश्वर पटेल ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि चीतरी थानांतर्गत राजवेड़ा गांव की पार्वती पुत्री रुपलाल रोत के साथ उसका विवाह 25 अक्टूबर 2020 को हुआ था।
विवाह कराने में सहयोगी लालशंकर पुत्र रुपलाल रोत, शांतिलाल पुत्र रुपलाल रोत एवं भांडेला निवासी लक्ष्मण बामनिया थे। पटेल ने बताया कि विवाह से पूर्व एवं बाद में आरोपितों ने दुल्हन पार्वती को राजकीय संविदा शिक्षिका बताया। शादी के बाद राजकीय संविदा कार्मिक की आड़ में वह सप्ताह में केवल शनिवार एवं रविवार दो दिन ही घर आती थी।
पार्वती स्थानांतरण एवं नियमित करने के नाम पर समय-समय पर रुपए लेती रही। पार्वती वर्ष 2021 के बाद वापस घर नहीं आई। इस दौरान वह करीब पांच लाख रुपए के आभूषण एवं नकदी आदि भी ले गई। पुलिस ने दुल्हन सहित चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : सुबह हुई शादी, शाम को दुल्हन रफूचक्कर, जानें पूरा मामला
प्रार्थी के पिता भूलेश्वर पटेल ने बताया कि परिवार को गुमराह में रखा गया। पड़ताल में सामने आया कि पार्वती पहले भी कई शादियां कर यूं ही ठगी कर चुकी है। उसने प्रार्थी से विवाह करने के बाद भी एक अन्य जगह विवाह किया है।