
डूंगरपुर। रामसागड़ा थाना क्षेत्र के लोडवाड़ा गांव में एक युवक की शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस पर युवक ने थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी है। थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीम कांकरोली के लिए रवाना हुई है। पुलिस ने दुल्हन सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लोड़वाड़ा निवासी हेमंत पुत्र जगदीश लबाना स्वयं की शादी के लिए भुआ के लड़के ईश्वर लबाना एवं गोविंद शाहपुरा के साथ सात जून 2024 को भीलवाड़ा पहुंचे। यहां से वह दलाल राकेश कुमार के साथ उत्तरप्रदेश के धोरावल गांव पहुंचे। यहां पर दुल्हन आशु के निवास पर रुके। यहां पर दलाल राकेश के माध्यम से बातचीत होने के बाद दुल्हन के परिजनों के साथ जयपुर पहुंचे। इस दौरान शादी की एवज में ढाई लाख रुपए व गाड़ी किराया देना तय हुआ। इस पर हेमंत राजी हो गया।
दुल्हन पक्ष के लोग 12 जून लोड़वाड़ा पहुंचे और प्रार्थी से ढाई लाख रुपए व गाड़ी का 36 हजार 900 रुपए किराया लिया। इसके बाद मंदिर में शादी की रस्म हुई। शादी के बाद दुल्हन को छोड़ शेष सभी परिजन चले गए।
दुल्हन आशु शाम करीब साढ़े सात बजे घर से बाहर निकली और काफी देर तक वह वापस नहीं आई। इस पर प्रार्थी व उसके परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। पर, कोई पता नहीं चला।
Published on:
14 Jun 2024 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
