शिक्षा

AIIMS NORCET 8 Admit Card जारी, सीधे इस लिंक से कर पाएंगे डाउनलोड

AIIMS: स्टेज 2 परीक्षा का आयोजन 2 मई 2025 को किया जाएगा। इससे पहले स्टेज 1 परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को संपन्न हुई थी और उसका परिणाम 19 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया था।

less than 1 minute read
Apr 30, 2025
AIIMS

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 8 स्टेज 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने स्टेज 1 परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट[aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

AIIMS NORCET 8 Admit Card: ऐसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध 'Admit Card' के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार को अपनी कैंडिडेट आईडी / मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
लॉगिन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अब आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं, जो परीक्षा के दिन अनिवार्य होगा।

AIIMS NORCET 8: परीक्षा तिथि और उम्मीदवारों की संख्या

स्टेज 2 परीक्षा का आयोजन 2 मई 2025 को किया जाएगा। इससे पहले स्टेज 1 परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को संपन्न हुई थी और उसका परिणाम 19 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया था। स्टेज 2 में सम्मिलित होने के लिए कुल 11,472 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक जांच लें और किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत AIIMS की हेल्पलाइन से संपर्क करें।

AIIMS NORCET 8 Admit Card: एडमिट कार्ड में उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां जरूर जांच लें

  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि और समय
  • परीक्षा केंद्र का पूरा पता
  • अभ्यर्थी का नाम और जन्मतिथि
  • अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर
  • विषयों की सूची
  • परीक्षा से संबंधित निर्देश
  • रिपोर्टिंग समय
Updated on:
30 Apr 2025 12:22 am
Published on:
30 Apr 2025 12:21 am
Also Read
View All

अगली खबर