JEE Mains: दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीटेक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और मैथमेटिकल इनोवेशन में दाखिले के लिए...
Engineering: देश के बड़े और अधिकतर इंजीनियरिंग कॉलेज में JEE Mains और JEE Advanced के माध्यम से दाखिला मिलता है। JEE Mains 2025 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी तो दूसरा चरण अप्रैल महीने में आयोजित होगा। लेकिन देश में कई ऐसे संस्थान भी हैं जो जेईई मेंस या एडवांस के अलावा दूसरे परीक्षा के आधार पर दाखिला लेते हैं। देश के कई संस्थान सीयूईटी यूजी(CUET UG) के माध्यम से भी अपने कॉलेज में इंजीनियरिंग के कोर्स में दाखिला लेते हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीटेक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और मैथमेटिकल इनोवेशन में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी स्कोर की मदद ली जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जा सकता है।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी यूजी के स्कोर के आधार पर बीटेक में दाखिला लिया जा सकता है। बीटेक के डेरी टेक्नोलॉजी और फूड टेक्नोलॉजी में सीयूईटी यूजी के आधार पर एडमिशन मिलता है।
लखनऊ में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी भी सीयूईटी यूजी के आधार पर बीटेक में एडमिशन देती है। इस यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड 18 कॉलेज बीटेक एग्रीकल्चर और बीटेक बायोटेक्नोलॉजी में सीयूईटी यूजी के स्कोर पर दाखिला देते हैं।
इन सबके अलावा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक जैसे कई बड़े संस्थान भी बीटेक के अलग-अलग स्ट्रीम में सीयूईटी यूजी के स्कोर पर दाखिला लेते हैं।