Bagless Day : दिल्ली सरकार ने इस ओर एक कदम उठाते हुए दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10 बैगलेस डे (Bagless Day) लागू करने का फैसला किया है। मंगलवार को...
Bagless Day Activities : स्कूली बच्चों के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। स्कूली बच्चों का भारी-भरकम बैग हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। बच्चों के अभिवावक उनके भारी बैग को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं। बच्चों के बैग का बोझ कम हो, इसके लिए जरुरी कदम भी उठाये जाते हैं। लेकिन फिर भी कोई ठोस रास्ता नहीं निकल पता है। अब दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली के स्कूलों में 10 ‘बैगलेस डे’ को लागू कर करने का आदेश दिया है।
दिल्ली सरकार ने इस ओर एक कदम उठाते हुए दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10 बैगलेस डे (Bagless Day) लागू करने का फैसला किया है। मंगलवार को शिक्षा निदेशालय की ओर से एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा गया कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10 ‘बैगलेस डे’ लागू किया जाए। इस 10 ‘बैगलेस डे’ के मुताबिक स्कूली बच्चों को 10 दिन के लिए स्कूल बैग से निजात मिल जाएगी। यह नियम कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों पर लागू होगा। साथ ही यह भी बताया गया है कि यह निर्देश नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 की सिफारिश के आधार पर दिए हैं।
सर्कुलर में बताया गया है कि इस फैसले से बच्चों को एक नया अनुभव मिलेगा और इससे बच्चे तनाव मुक्त भी रहेंगे। वार्षिक कैलेंडर में इस 10 Bagless Day को समायोजित किया जाएगा। सर्कुलर में यह भी बताया गया कि हैप्पीनेस करिकुलम या घूमने-फिरने आदि गतिविधियों को Bagless Day में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही स्कूली छात्र ऐतिहासिक स्मारकों, सांस्कृतिक स्थलों, पर्यटन स्थलों पर जा सकते हैं। अलग-अलग जगह घूमकर बच्चों को कई नई तरीके की चीजें सिखने को मिलेगी।
यह खबर भी पढ़ें:- JEE में नंबर कम, फिर भी इन टॉप कॉलेजों में मिल सकता है दाखिला