Bihar BEd Entrance Exam 2025: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) द्वारा जल्द ही बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी-बीईडी) 2025 के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। अधिका जानकारी के लिए देखें यहां-
Bihar BEd Entrance Exam 2025: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) द्वारा जल्द ही बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी-बीईडी) 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स इस सूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
बिहार के विश्वविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम के लिए 35,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। हालांकि, बिहार बीएड परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
-जनरल कैटेगरी- 1000रुपये
-EWS- 750 रुपये
-ओबीसी- 750रुपये
-SC/ST- 500 रुपये
परीक्षा में 120 MCQs सवाल रहें और ये परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी। परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी, प्रत्येक सवाल के लिए एक अंक। परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स ब्लू और ब्लैक बॉलप्वॉइंट पेन ही लाएं।
यहां देखें विषयवार सवालों के पैटर्न
-सामान्य अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन (बीएड कार्यक्रम के लिए) - 15 प्रश्न, 15 अंक
-सामान्य संस्कृत कॉम्प्रिहेंशन (शिक्षा शास्त्री कार्यक्रम के लिए) - 15 प्रश्न, 15 अंक
-सामान्य हिन्दी - 15 प्रश्न, 15 अंक
-तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क - 25 प्रश्न, 25 अंक
-सामान्य जागरूकता - 40 प्रश्न, 40 अंक
-टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट इन स्कूल - 25 प्रश्न, 25 अंक
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-इसके बाद होम पेज पर दिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
-मांगी गई जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें
-इसके बाद फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें
-अंत में कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी डाउनलोड कर लें