Bihar Home Guard: परीक्षा को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए बैच वाइज कार्यक्रम तय किया गया है। कुल चार बैच बनाए गए हैं। पहले बैच की रिपोर्टिंग सुबह 4:00 बजे, दूसरे की 4:30 बजे, तीसरे की...
Bihar Home Guard Physical Test: समस्तीपुर के दुधपुरा स्थित पुलिस लाइन में 15 और 16 मई को होने वाली होमगार्ड भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा अब निर्धारित तारीखों पर नहीं होकर अलग तारीखों पर होगी। तकनीकी समस्याओं और अन्य कारणों के चलते प्रशासन ने इन दोनों दिनों की परीक्षा को स्थगित कर दिया। अब 15 मई की परीक्षा 9 जून को और 16 मई की परीक्षा 10 जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूर्व निर्धारित समय और स्थान पर ही होगी।
एडीएम आपदा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 15 और 16 मई को तकनीकी खामी(चिप काम नहीं करने के कारण) आने के बाद यह निर्णय लिया गया। इसके पहले, 13 मई को होने वाली परीक्षा भी 12 मई की रात हुई भारी बारिश के कारण स्थगित कर दी गई थी। ट्रैक की स्थिति खराब होने के कारण उम्मीदवारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया था। अब यह परीक्षा 4 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। राजेश कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे संशोधित तारीखों के अनुसार परीक्षा में शामिल हों और समय व स्थल की जानकारी पहले जैसी ही बनी रहेगी।
आपको बता दें कि समस्तीपुर जिले में 10 मई से 3 जून के बीच होमगार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 731 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए 25,369 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें 19,290 पुरुष, 6,078 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
परीक्षा को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए बैच वाइज कार्यक्रम तय किया गया है। कुल चार बैच बनाए गए हैं। पहले बैच की रिपोर्टिंग सुबह 4:00 बजे, दूसरे की 4:30 बजे, तीसरे की 5:00 बजे और चौथे की 5:30 बजे निर्धारित की गई है। प्रत्येक बैच में 90-90 अभ्यर्थी शामिल हैं, जबकि चौथे बैच में 80 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है।