Bihar Police Constable Admit Card 2025 जारी हो चुका है। उम्मीदवार csbc.bihar.gov.in से 16 जुलाई की परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंकयहां देखें।
Bihar Police Constable Admit Card 2025 Download: बिहार पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने 9 जुलाई 2025 को बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, एडमिट कार्ड 9 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे जारी किया गया है और उम्मीदवार इसे 16 जुलाई सुबह 10:30 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि हर परीक्षा तिथि के लिए अलग-अलग दिन एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 को किया जाएगा। सभी दिन परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी।
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, पिता का नाम जैसी महत्वपूर्ण जानकारियांदी गई होंगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय ई-एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी दिखाना अनिवार्य होगा, बिना इसके प्रवेश नहीं मिलेगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:
सबसे पहले CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर 'Bihar Police Admit Card 2025 for Constable' लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट संभालकर रखें।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19,838 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी CSBC बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।