शिक्षा

BPSC Exam: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स में ये 3 प्रश्न हुए रद्द, जानें कैसे दिए जाएंगे नंबर

BPSC Exam: BPSC Exam Answer Key पर यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो वे 16 जनवरी...

2 min read
BPSC Exam

BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। इसके साथ ही 4 जनवरी को एक परीक्षा सेंटर के लिए हुई परीक्षा के लिए भी आंसर-की जारी की गई है। आयोग ने 4 जनवरी को को हुई परीक्षा में तीन प्रश्नों को रद्द कर दिया है। आयोग ने इस संबंध में कहा है कि इन प्रश्नों के अंक सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से दिए जाएंगे। 13 दिसंबर को हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र में किसी भी प्रश्न को अमान्य घोषित नहीं किया गया है।

BPSC Exam: 16 जनवरी तक कर सकते हैं आपत्तियां दर्ज


BPSC Exam Answer Key पर यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो वे 16 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आयोग इन आपत्तियों की जांच के बाद अंतिम आंसर-की जारी करेगा। इसके साथ ही प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम भी इसी अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम फरवरी 2025 में घोषित किए जाने की संभावना है। इसके बाद मुख्य परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी।

BPSC: इन प्रश्नों को किया गया रद्द


आयोग ने जिन 3 प्रश्नों को रद्द किया है उनमें, सेट-I: प्रश्न 13, सेट-J: 05, सेट-K: 28, सेट-L: 20 शामिल है। आयोग ने सभी 3 रद्द हुए प्रश्नों को लेकर जवाब भी दिया है।

सेट-I: प्रश्न 13, सेट-J: 05, सेट-K: 28, सेट-L: 20
पहला जवाब- 2000 ई. से पहले कर्क रेखा बिहार से होकर गुजरती थी। अब यह झारखंड से होकर गुजरती है। कोई भी विकल्प सही नहीं है, इसलिए प्रश्न हटा दिया गया है।

सेट-I: प्रश्न 79, सेट-J: 88, सेट: K-93, सेट-L: 10
दूसरा जवाब- उत्तराखंड के अलग होने के बाद उत्तर प्रदेश में बर्फबारी नहीं हुई है। कोई भी विकल्प सही नहीं है, इसलिए प्रश्न हटा दिया गया है।

सेट-I: प्रश्न 91, सेट-J: 82, सेट-K: 97, सेट-L:08
तीसरा जवाब- ये सवाल सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा था। जिसके जवाब में आयोग ने कहा कि 2023 में कोई जनगणना नहीं हुई। 2023 के लिए जारी किए गए आंकड़े केवल अनुमान हैं और उन्हें जनगणना नहीं कहा जा सकता। इसलिए इस प्रश्न को हटा दिया गया है।

Updated on:
09 Jan 2025 01:17 pm
Published on:
09 Jan 2025 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर