शिक्षा

CBSE EXAM 2025 : बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई का बड़ा ऐलान, स्कूलों को दिए गए जरुरी निर्देश

CBSE EXAM 2025 : CBSE EXAM 2025 की बात करें तो CBSE के अनुसार 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में देश भर के करीब 44 लाख छात्र भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन बेहतर ढंग से हो सके, इसके लिए बोर्ड अपनी तरफ से...

2 min read

CBSE EXAM 2025 : साल 2025 में होने वाले बोर्ड परीक्षा को लेकर CBSE अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। CBSE ने अहम फैसला करते हुए स्कूलों को एक जरूरी निर्देश दिया है। अपने निर्देश में CBSE ने कहा सभी स्कूलों से कहा है कि सभी परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे होना अनिवार्य है। अगर परीक्षा हॉल में कैमरे नहीं हैं तो लगवाना जरुरी है। CBSE ने यह निर्देश सभी सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल को भेजा है। नोटिस जारी करते हुए CBSE ने कहा है कि बिना सीसीटीवी कैमरे के परीक्षा हॉल में परीक्षा नहीं होगी।

CBSE EXAM 2025 : कई और निर्देश दिए गए


परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे के अलावा यह भी निर्देश दिया गया है कि स्कूलों को परीक्षा हॉल की रिकॉर्डिंग 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होने के कम से कम दो महीने बाद तक सुरक्षित रखनी होगी। बोर्ड ने ऐसा निर्देश इसलिए दिया है ताकि जरुरत पड़ने पर बोर्ड रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल अपने हिसाब से कर सके। साथ ही कैमरे का आधुनिक होना भी अनिवार्य बताया है। जिसमें जूम करने की भी सुविधा हो सके।

CBSE EXAM 2025 : इतने छात्र होंगे परीक्षा में शामिल


CBSE EXAM 2025 की बात करें तो CBSE के अनुसार 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में देश भर के करीब 44 लाख छात्र भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन बेहतर ढंग से हो सके, इसके लिए बोर्ड अपनी तरफ से तैयारियों में लगा हुआ है। CBSE EXAM 2025 15 फरवरी से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CBSE EXAM 2025 के लिए दिसंबर के महीने में CBSE EXAM 2025 Date Sheet जारी कर सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर