CUET UG Answer Key 2024: आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका है। इस वेबसाइट की मदद से आप आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
CUET UG Answer Key 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2024) की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका है। ऐसे कैंडिडेट्स जो चाहकर भी किसी वजह से अब तक आपत्ति दर्ज नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत फॉर्म भर दें। आज शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज करने के लिए लिंक खुला रहेगा।
सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से आप आपत्ति दर्ज कर सकते हैं और आगे के डिटेल का अपडेट भी ले सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है exams.nta.ac.in/CUET
आपत्ति करने के बाद इन आंसर-की पर उस विषय के एक्सपर्ट्स द्वारा विचार किया जाएगा और फिर फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। कहीं कोई गलती रही तो उसे सुधारा जाएगा, जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। आपत्ति करने के लिए आपको प्रति सवाल के हिसाब से 200 रुपये का शुल्क देना होगा। ये राशि रिफंडेबल नहीं है।
इधर, एनटीए ने परीक्षा को लेकर मिल रही शिकायतों के बारे में कहा कि जो शिकायतें 30 जून के पहले मिली है, उन पर विचार किया जाएगा। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो 15 से 19 जुलाई के बीच उन कैंडिडेट्स के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके एडमिट कार्ड भी अलग से रिलीज होंगे।
इधर, एनटीए ने परीक्षा को लेकर मिल रही शिकायतों के बारे में कहा कि जो शिकायतें 30 जून के पहले मिली है, उन पर विचार किया जाएगा। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो 15 से 19 जुलाई के बीच उन कैंडिडेट्स के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके एडमिट कार्ड भी अलग से रिलीज होंगे।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने में समय लग सकता है। एनटीए की ओर से इस बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं दी गई है। रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें। किसी तरह की समस्या या सवाल हो तो आप एनटीए से संपर्क भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए ईमेल एड्रेस है – ug@nta.ac.in और फोन नंबर है- 011- 40759000.