शिक्षा

CUET UG Final Answer Key 2025: फाइनल उत्तर कुंजी से 27 प्रश्न हटाए गए, कैसे होगी मार्किंग, जानिए

CUET UG Final Answer Key 2025: CUET UG परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई। कैंडिडेट्स की आपत्ति के बाद इसमें से 27 सवाल हटा दिए गए है। उम्मीदवार cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर इस आंसर की को डाउनलोड कर सकते है।

2 min read
Jul 02, 2025
CUET UG Final Answer Key 2025 (photo - AI generated )

CUET UG Final Answer Key 2025 : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। कैंडिडेट्स द्वारा उठाई गई आपत्तियों की जांच करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी से 27 सवाल हटा दिए गए है। इसका मतलब है कि अब इन सवालों को परिणामों के मूल्यांकन में शामिल नहीं किया जाएगा। आंसर की के आने के बाद अब जल्द ही परिक्षा के परिणामों के आने का इंतजार है। पिछले वर्ष भी इसी तरह आंसर की जारी होने के कुछ ही दिनों बाद परिणाम जारी कर दिए गए थे। इस साल इस परीक्षा में 13.5 लाख से ज़्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था।

कब हुई थी परीक्षा

इस साल यह परीक्षाएं 13 मई से 4 जून के बीच एनटीए द्वारा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक थी और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। देशभर के 388 केंद्रों के अलावा विदेश के 24 केंद्रों पर भी इसे आयोजित किया गया था। परीक्षा में 13 भाषाएं, 23 डोमेन-स्पेसिफिक विषय और एक सामान्य योग्यता परीक्षा शामिल थी। इसके लिए अंतरिम आंसर की 17 जून को जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 20 जून तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा के परिणामों के आधार पर देश की 250 से ज़्यादा केंद्रीय, राज्य और प्राइवेट यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन देंगी।

कैसे करें आंसर की डाउनलोड

उम्मीदवार cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर इस आंसर की को डाउनलोड कर सकते है और अपने संभावित स्कोर का पता लगा सकते है। इसके लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिख रहे CUET UG Final Answer Key 2025 के लिंक पर क्लिक करें। यहां से आप विषय के अनुसार आंसर की को डाउनलोड कर सकते है।

कैसे होती है नंबर की मार्किंग

परीक्षा की मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक मिलते है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उसका 1 अंक काट लिया जाता है। इस बार फाइनल आंसर की से 27 सवाल हटा दिए है इसलिए उम्मीदवार के फाइनल नंबर बाकि बचे सवालों के आधार पर तय किए जाएंगे।

इस साल परीक्षा में हुए कुछ बदलाव

इस साल परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए है। इस बार परीक्षा की अवधि, परीक्षा का तरीका, और इसके विषयों की संख्या में बदलाव किए गए है। परीक्षा को पूरी तरह से कंप्यूटर मोड पर आयोजित किया गया, जिसमें तीन खंड थे। पहले में 13 भाषाएं शामिल थी, दूसरे में 23 डोमेन विषय और तीसरे में सामान्य योग्यता परीक्षा से जुड़े सवाल शामिल किए गए थे। जबकि पिछले साल यह परीक्षा कंप्यूटर और पेन पेपर, दोनों मोड में आयोजित की गई थी।

Published on:
02 Jul 2025 12:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर