शिक्षा

Gandhi Jayanti 2024: गांधी के वो 6 विचार जो हर छात्र का जीवन बदल सकते हैं, आप भी देखें  

Gandhi Jayanti 2024: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन सभी के लिए आदर्श और प्रेरणा का स्रोत है। उनके बताए राह पर चलकर न जाने कितने लोगों का जीवन बदला है। ऐसे में आज गांधी जयंती के अवसर पर ‘बापू’ द्वारा बताई 6 बातें जानेंगे जो युवाओं द्वारा विचार में लाकर जिंदगी बदली जा सकती है।

less than 1 minute read

Gandhi Jayanti 2024: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन सभी के लिए आदर्श और प्रेरणा का स्रोत है। उनके बताए राह पर चलकर न जाने कितने लोगों का जीवन बदला है। हर साल 2 अक्टूबर को उनकी जयंती मनाई जाती है। ऐसे में आज गांधी जयंती के अवसर पर ‘बापू’ द्वारा बताई 6 बातें जानेंगे जो युवाओं द्वारा विचार में लाकर जिंदगी बदली जा सकती है।

मोहनदास करमचंद गांधी, जिन्हें लोग महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), राष्ट्रपिता और बापू के नाम से भी जानते हैं, का जन्‍मदिवस हर साल पूरी दुनिया में अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल उनकी 155वीं जयंती मनाई जा रही है।

गांधी के 6 अनमोल विचार (Gandhi Jayanti 2024)

आदमी अक्सर वो बन जाता है जो वो होने में यकीन करता है। अगर कोई व्यक्ति खुद से यह कहता है वो फलां चीज नहीं कर सकता तो यह संभव है कि वो उस काम में असफल हो जाए। इसके विपरीत, खुद में विश्वास रखने पर किसी काम में सफलता पाई जा सकती है।

गांधी कहते थें कि आप मानवता में विश्वास मत खोइए।

मानवता सागर की तरह है। अगर सागर की कुछ बूंदें गंदी हैं तो जरूरी नहीं कि पूरा सागर ही गंदा हो।

एक सभ्य घर के बराबर कोई विद्यालय नहीं है और एक भले अभिभावक जैसा कोई शिक्षक नहीं है।

जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।

काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है।धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है।

Also Read
View All
यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने जारी किया नया पैटर्न, जान लिजिए कौन से बड़े बदलाव होंगे?

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर: सरकारी पोर्टल बना सकेगा आपका रिज्यूमे, Microsoft का 2 करोड़ भारतीयों को AI सिखाने का प्लान

अगली खबर