शिक्षा

GATE Registration 2025 : IIT से करना चाहते हैं M. tech तो जल्द करें आवेदन, इस तारीख को खत्म हो रही रजिस्ट्रेशन तारीख

GATE Registration 2025 : रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से शुरू हुए थे।

2 min read

GATE Registration 2025 : कई सारे युवा देश Indian Institute Of Technology (IIT) से पढ़ाई करना चाहते हैं।B.tech और M.tech के अलावा और भी कई कोर्स हैं जिसे IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से किया जा सकता है। फिलहाल IIT से M. tech करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। IIT से M. tech करने के लिए छात्रों को GATE परीक्षा पास करना होता है। GATE Registration 2025 का कल यानी 26 सितंबर को अंतिम तारीख है। अगर कोई अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वो कल तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से शुरू हुए थे।

GATE Registration 2025 : IIT Roorkee करवाएगी परीक्षा का आयोजन IIT Roorkee is organising GATE Exam


अगर कोई अभ्यर्थी 26 सितंबर तक GATE 2025 आवेदन फॉर्म नहीं भर पाते हैं तो वह लेट फीस के भुगतान के साथ इसे 7 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। इस साल GATE परीक्षा का आयोजन Indian Institute Of Technology, Roorkee कर रही है। परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में करवाया जाएगा।

500 रुपये है लेट फीस Gate Late Fees is 500


GATE 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 1800 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। साथ ही एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को 900 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अगर कोई उम्मीदवार 26 सितंबर के बाद रजिस्ट्रेशन करते हैं तो लेट फीस के रूप में 500 रुपये देने होंगे।

Updated on:
26 Sept 2024 01:17 pm
Published on:
25 Sept 2024 04:32 pm
Also Read
View All
यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने जारी किया नया पैटर्न, जान लिजिए कौन से बड़े बदलाव होंगे?

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर: सरकारी पोर्टल बना सकेगा आपका रिज्यूमे, Microsoft का 2 करोड़ भारतीयों को AI सिखाने का प्लान

अगली खबर