शिक्षा

द्वितीय पीयू परीक्षा-3 में भी बेटियों ने मारी बाजी

इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। 26.65 फसदी लड़कियों और 21.65 फीसदी लड़कों ने सफलता हासिल की।

less than 1 minute read
Jul 17, 2024

-23.73 फीसदी परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण

बेंगलूरु. कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसइएबी) ने मंगलवार को द्वितीय पीयू परीक्षा -3 के नतीजे जारी कर दिए। 24 जून से पांच जुलाई तक आयोजित इस परीक्षा में शामिल 75,466 परीक्षार्थियों में से 17,911 यानी 23.73 ने ही सफलता हासिल की।

इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। 26.65 फसदी लड़कियों और 21.65 फीसदी लड़कों ने सफलता हासिल की। कला संकाय के 21.71 फीसदी, विज्ञान संकाय के 27.06 फीसदी और कॉमर्स संकाय के 23.58 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।

केएसइएबी के अधिकारियों के अनुसार 4,464 विद्यार्थी अपने अंकों को बेहतर करने के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 2,813 विद्यार्थी पहले से ज्यादा अंक लाने में सफल हुए। तीनों परीक्षाओं में हासिल उच्चतम अंकों की तुलना करने के बाद इनके निर्णायक अंक वेवसाइट पर जल्द प्रकाशित होंगे।

Published on:
17 Jul 2024 07:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर