21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPPB GDS Executive Result 2026: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एग्जीक्यूटिव भर्ती का फाइनल रिजल्ट आउट, जल्दी देखें मेरिट लिस्ट

IPPB GDS Executive Result 2026: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए एग्जीक्यूटिव भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.bank.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mohsina Bano

Jan 20, 2026

IPPB GDS Executive Result 2026

IPPB GDS Executive Result 2026 (Image Source: ChatGPT)

IPPB GDS Executive Result 2026: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के लिए आयोजित एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान खासतौर से डाक विभाग में काम कर रहे ग्रामीण डाक सेवकों को बैंक के एग्जीक्यूटिव पदों पर अपॉइंट करने के लिए चलाया गया था।

IPPB Circle Wise Merit List 2026: सर्कल के मुताबिक जारी हुई मेरिट लिस्ट

बैंक ने चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट राज्यवार और सर्कल के हिसाब से जारी की है। इस फाइनल लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जिन्होंने परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के सभी स्टेप्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है। चयन का आधार कैंडिडेट्स की मेरिट और उनके वर्क एक्सपीरीयंस को बनाया गया है। सफल कैंडिडेट्स को अब जल्द ही विभाग की ओर से अपॉइंटमेंट लेटर भेजे जाएंगे।

India Post Executive Selection List 2026: ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं-

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.bank.in पर जाएं।
  • वहां होमपेज पर मौजूद Announcements या Careers सेक्शन पर जाएं।
  • Final Result for the post of Executive (on deployment from GDS) के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए हैं।
  • अपना नाम खोजने के लिए Ctrl+F का इस्तेमाल करें। कैंडिडेट्स भविष्य के लिए इस PDF को डाउनलोड कर सकते हैं।

IPPB GDS Executive Training Process: ट्रेनिंग से गुजरना होगा

चुने गए उम्मीदवारों को बैंकिंग सेवाओं की बारीकियों को समझने के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेना होगा। इसके बाद ही उन्हें फाइनली कार्यभार सौंपा जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि, वे विभाग द्वारा तय की गई समय सीमा के भीतर अपनी जॉइनिंग रिपोर्ट दें, नहीं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द करके वेटिंग लिस्ट वाले उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है।

IPPB GDS Executive Result 2026: क्या होगी नई जिम्मेदारी?

एग्जीक्यूटिव पद पर नियुक्त होने वाले इन कर्मियों की मुख्य जिम्मेदारी ग्रामीण एरिया में बैंकिंग सेवाओं का एक्सटेंशन करना होगा। इसमें घर-घर जाकर बैंकिंग सेवाएं देना, नए खाते खोलना, बीमा प्रोडक्ट्स की बिक्री और डिजिटल भुगतान के प्रति लोगों को जागरूक करना जैसे काम शामिल हैं।