शिक्षा

ICAI CA Exam Date: सीए जनवरी की फाउंडेशन परीक्षा की बदली तारीख, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

ICAI CA Exam Date: ICAI ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया है कि पूरे भारत में मकर संक्रांति/बिहू/पोंगल त्योहारों...

2 min read
ICAI CA Exam Date

ICAI CA January 2025: Institute of Chartered Accountants of India(ICAI) ने CA January Exam 2025 के तारीखों में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 14 जनवरी को होना था। लेकिन अब इस परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब यह परीक्षा 16 जनवरी 2025 को होगा। एक नोटिस जारी करके ICAI ने यह जानकारी दी कि इस परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जा रहा है।

ICAI CA Exam Date: इस कारण बदल गई तारीख


ICAI ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया है कि पूरे भारत में मकर संक्रांति/बिहू/पोंगल त्योहारों के मद्देनजर ICAI CA January Exam की तारीख में बदलाव किया जा रहा है। यह परीक्षा अब 14 जनवरी 2025 के बजाय 16 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

ICAI CA Foundation Exam: जान लें सभी जरुरी तारीखें


ICAI के नए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार CA Foundation Exam 12, 16, 18 और 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। साथ ही ICAI ने यह भी घोषणा की है कि सीए इंटर 2025 जनवरी परीक्षा के किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

ICAI CA Foundation January Exam: चालू है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


आपको बता दें कि ICAI CA Foundation January Exam की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है। 26 नवंबर तक 600 रुपये की लेट फीस के साथ इसमें आवेदन किया जा सकता है। बिना लेट फाइन के आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 नवंबर थी। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि की सुधारने के लिए आवेदन करेक्शन विंडो 27 से 29 नवंबर तक खुली रहेगी।

Updated on:
27 Nov 2024 12:17 pm
Published on:
26 Nov 2024 07:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर