शिक्षा

12वीं के बाद IIT Bombay में लेना है एडमिशन, यहां देखें पिछले 5 साल की रैंकिंग और प्लेसमेंट का रिकॉर्ड

IIT Bombay NIRF Ranking: इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के बीच आईआईटी बॉम्बे का काफी क्रेज है। यदि आप भी इस संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यहां देखें पिछले पांच सालों की रैंकिंग-

2 min read
Mar 12, 2025

IIT Bombay NIRF Ranking: भारत में ज्यादातर युवाओं का सपना होता है कि वे 12वीं के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें। इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जब भी बात आती है तो छात्रों की पहली पसंद आईआईटी होती है। आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली के अलावा छात्रों के बीच आईआईटी बॉम्बे का भी काफी क्रेज है। यदि आप भी उन स्टूडेंट्स में से हैं जो आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको बताएंगे कि पिछले 5 सालों में आईआईटी बॉम्बे की एनआईआरएफ रैंकिंग कैसी रही है।

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking) 

हर साल शिक्षा मंत्रालय द्वारा आईआईटी जैसे संस्थानों के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैंकिंग जारी की जाती है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित इस फ्रेमवर्क का उपयोग भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों को रैंक करने के लिए किया जाता है। हर साल, यह इंजीनियरिंग, विज्ञान, चिकित्सा, कानून, प्रबंधन और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की सूची प्रकाशित करता है। 

वर्ष 2024 में तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे

एक नजर आईआईटी बॉम्बे की पिछले पांच सालों की रैंकिंग पर डालें तो वर्ष 2024 में आईआईटी बॉम्बे समग्र कैटेगरी में तीसरे स्थान पर रहा। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 की तुलना में, आईआईटी बॉम्बे एक स्थान ऊपर उठकर 2023 में रैंक 4 से 2024 में रैंक 3 पर पहुंच गया है। यही नहीं वर्ष 2024 में आईआईटी बॉम्बे ने न सिर्फ समग्र कैटेगरी में रैंक हासिल किया बल्कि अन्य कैटेगरी में भी जगह बनाई। 

संस्थान ने शोध में चौथा स्थान प्राप्त किया जो अकादमिक शोध और नवाचार में इसके महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है। इसके अलावा संस्थान ने इंजीनियरिंग रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। विशेष रूप से आईआईटी बॉम्बे ने इनोवेशन श्रेणी में पहला स्थान जीता, जो शिक्षा और उद्योग में संस्थान के अभूतपूर्व प्रगति को दर्शाता है। 

यहां देखें पिछले पांच सालों की रैंकिंग (IIT Bombay NIRF Ranking)

वर्ष रैंकिंग
20243
20234
20223
20213
20203

वहीं 2022 IIT बॉम्बे समग्र और इंजीनियरिंग दोनों श्रेणियों में तीसरे स्थान पर रहा। संस्थान 2021 में तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 2020 में आईआईटी बॉम्बे ने इंजीनियरिंग कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया था।

प्लेसमेंट है तगड़ा

छात्रों द्वारा आईआईटी बॉम्बे को इसलिए भी चुना जाता है क्योंकि यहां का प्लेसमेंट तगड़ा होता है। आईआईटी बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों की भरमार लग जाती है। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कुल 364 कंपनियों ने आईआईटी बॉम्बे के छात्रों को नौकरी दी। वर्ष 2024 में 75 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली। वहीं वर्ष 2023 में 82 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली।वर्ष 2022 में कुल 2055 छात्रों ने आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1441 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। वहीं सैलरी का औसत पैकेज 21.5 लाख रहा। वर्ष 2021 में 83.9 प्रतिशत और 2020 में 75 प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड रहा।

Also Read
View All
Patwari Vacancy 2025: पटवारी के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, जान लें चयन प्रक्रिया

Jobs: ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, हॉस्टल मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, बस 100 रुपया है आवेदन शुल्क

Vladimir Putin राष्ट्रपति बनने से पहले क्या काम करते थे, कितने पढ़े-लिखे है? चौंकाने वाले हैं उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से

BTSC Recruitment 2025: डेंटल हीजिनिस्ट के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी भी है बढ़िया

Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

अगली खबर