शिक्षा

Success Story: मां के साथ कभी खेतों में काम करती थी ये बच्ची, किसे पता था भविष्य में बनेगी IPS, जानिए Ilma Afroz की प्रेरणादायक कहानी 

Ilma Afroz Success Story: इल्मा अफरोज का बचपन संघर्षों भरा रहा। सिर्फ 14 साल की उम्र में पिता का देहांत हो गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और IPS बनकर अपना सपना सच कर दिखाया।

less than 1 minute read

Ilma Afroz Success Story: इल्मा अफरोज का बचपन संघर्षों भरा रहा। सिर्फ 14 साल की उम्र में पिता का देहांत हो गया। परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इल्मा को अपनी मां के साथ खेतों में काम करना पड़ा। अद्भुत तो ये है कि इतनी सारी कठिनाइयों के बाद भी इल्मा ने अपने लिए एक और मुश्किल सफर चुना और तमाम चुनौतियों के बाद भी सफलता हासिल कर ली।

कहां से हुई शुरुआती पढ़ाई 

इल्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुरादाबाद से की। वहीं ग्रेजुएशन के लिए वे दिल्ली आ गईं और दिल्ली स्थित सेंट स्टीफन कॉलेज से फिलॉसफी में बीए की डिग्री हासिल की। उच्च शिक्षा हासिल करने की लालसा और उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप दिलाई। इसके साथ ही वे पैरिस और न्यूयॉर्क में भी कई फॉरेन एक्सेंज प्रोग्राम का हिस्सा बनीं। 

विदेश से लौटकर शुरू UPSC की तैयारी

विदेश में रहने बजाय इल्मा अफरोज ने भारत में रहना चुना। उन्होंने भारत लौटकर UPSC CSE परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। वर्ष 2017 में 217वीं रैंक के साथ 26 साल की उम्र में परीक्षा पास कर ली। उन्होंने IPS सेवा को प्राथमिकता दी।

Also Read
View All

अगली खबर