शिक्षा

ITBP Recruitment 2024 : 12वीं पास को मिल सकता है आईटीबीपी में नौकरी करने का मौका, 90 हजार से ज्यादा मिलेगा वेतन

ITBP Recruitment 2024 Online Apply : इस भर्ती के माध्यम से कुल 20 पदों के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (प्रयोगशाला तकनीशियन) के 7 पद...

2 min read

ITBP Recruitment 2024 Online Apply : 12वीं पास युवाओं के लिए ITBP यानी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में काम करने का सुनहरा मौका आया है। ITBP ने ग्रुप ‘C’ के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं और उनके पास जरुरी योग्यताएं हैं तो वो 26 नवंबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर शुरू हो जाएगी।

ITBP Recruitment 2024 : कुल इतने पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 20 पदों के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (प्रयोगशाला तकनीशियन) के 7 पद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर) के 3 पद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ओटी तकनीशियन) के1 पद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फिजियोथेरेपिस्ट) के 1 पद पर बहाली होगी। इसके साथ ही हेड कांस्टेबल (केंद्रीय नसबंदी कक्ष सहायक) के 1 पद, कांस्टेबल (चपरासी) के 1 पद, कांस्टेबल (टेलीफोन ऑपरेटर सह रिसेप्शनिस्ट) के 2 पद, कांस्टेबल (ड्रेसर) के 3 पद और कांस्टेबल (लिनन कीपर) के 1 पद पर भर्ती होगी।

ITBP Recruitment 2024 : ये होनी चाहिए योग्यताएं


इन वैकेंसी के लिए जो भी युवा आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अलग-अलग पोस्ट के लिए जरुरी डिप्लोमा कोर्स और अनुभव होना अनिवार्य है। इस नोटिफिकेशन के माध्यम से सभी पदों के बारे में जरुरी और विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। ITBP Recruitment 2024

ITBP Recruitment 2024 : क्या है चयन प्रक्रिया?


ITBP के ग्रुप C के इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कई फेज के परीक्षा के बाद किया जाएगा। आवेदकों को लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन जैसे चयन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।

Updated on:
21 Oct 2024 11:36 am
Published on:
20 Oct 2024 05:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर