JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 सत्र 1 के कैंडिडेट्से के लिए सूचना जारी की है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने सही फोटोग्राफ अपलोड नहीं किया है, वे फिर से इसे अपलोड कर सकते हैं।
JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 सत्र 1 के कैंडिडेट्से के लिए सूचना जारी की है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने सही फोटोग्राफ अपलोड नहीं किया है, वे फिर से इसे अपलोड कर सकते हैं। जी हां, एनटीए ने छात्रों को दूसरा मौका दिया है।
ऐसे कैंडिडेट्स जिनके द्वारा अपलोड किए गए फोटोग्राफ दिशा-निर्देशों के अनुसार नहीं हैं उनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। ऐसे में फिर से फोटो अपलोड करें। ऐसे कैंडिडेट्स को NTA उनके रजिस्ट्रर किए गए ईमेल आईडी पर संदेश भेजे जाएंगे या फिर उन्हें मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचित किया जाएगा।
यदि फोटो अपलोड करने में कोई परेशानी हो रही है तो छात्र एनटीए द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। एनटीए द्वारा जारी हेल्प डेस्क नंबर है, 011-40759000/ 011-6922770। वहीं ईमेल आईडी पर मेल भी कर सकते हैं, जिसका पता है- jeemain@nta.nic.in