JMI Admission: जामिया मिलिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पीएचडी कार्यक्रम के तहत आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू है।
JMI Admission: जामिया मिलिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पीएचडी कार्यक्रम (PhD Course) के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से यानी कि 10 अक्टूबर से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2024 है। ऐसे छात्र जो JMI से पीएचडी करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, admission.jmi.ac.in
वहीं प्रवेश परीक्षा (JMI Entrance Exam) के बारे में अलग से जानकारी जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी। परीक्षार्थी इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें, यूजीसी ने हर वर्ष देश की 10 बेस्ट पीएचडी थीसिस को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ‘पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र’ की स्थापना की गई है। इन थीसिस का चुनाव एक दो-स्तरीय कठोर चयन समिति द्वारा किया जाएगा।