शिक्षा

जयपुर के सरकारी कॉलेज में अब होगी MBA की पढ़ाई, आप भी देखें कौन सा है बेस्ट

MBA In Jaipur Colleges: MBA In Jaipur Colleges: जयपुर में बीबीए, बीसीए के साथ ही एमबीए की पढ़ाई का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जयपुर महाविद्यालय सहित सात कॉलेजों में एमबीए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। पढ़िए पत्रिका अखबार में प्रकाशित इस खबर को- 

2 min read
Sep 22, 2024

MBA In Jaipur Colleges: राज्य की उच्च शिक्षा का पैटर्न बदल रहा है। अब कॉलेजों में परंपरागत ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल और प्रबंधन से जुड़े कोर्स भी पढ़ाए जा रहे हैं। कॉलेज आयुक्तालय की ओर से नवाचार करते हुए हाल ही जयपुर सहित राज्य के कुछ कॉलेजों में पहली बार कुछ नए कोर्स जोड़े गए हैं। अब कॉलेजों में बीबीए और बीसीए के साथ MBA की पढ़ाई भी कराई जाएगी। जयपुर महाविद्यालय सहित सात कॉलेजों में एमबीए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इन कॉलेजों में शिक्षकों के पद भी स्वीकृत किए गए हैं। जयपुर महाविद्यालय जिले का पहला ऐसा सरकारी कॉलेज होगा, जहां परंपरागत कोर्स के साथ इस तरह के नए कोर्स शुरू किए गए हैं।

ये फायदा होगा (MBA Course)

एमबीए पाठ्यक्रम शुरू होने से छात्रों को प्रबंधन की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। यह न केवल छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, बल्कि इससे सरकारी कॉलेजों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा भी देखने को मिल रही है। एमबीए पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिसमें कम शुल्क पर मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। यह खासतौर पर उन छात्रों के लिए फायदेमंद होगा जो वित्तीय संसाधनों के मामले में सीमित हैं। पाठ्यक्रम न केवल पारंपरिक शिक्षण विधियों पर निर्भर करेगा, बल्कि इसमें नवीनतम शिक्षण तकनीकों का भी समावेश किया जाएगा। छात्रों को प्रायोगिक अनुभव, केस स्टडीज और उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा। इससे न केवल उनकी अकादमिक क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि वे व्यावसायिक दुनिया में भी बेहतर तरीके से प्रवेश कर सकेंगे।

स्थायी शिक्षक भी लगेंगे (Jaipur Colleges)

कॉलेज आयुक्तालय की ओर से राजकीय कॉलेज जयपुर, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर, महारानी जया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भरतपुर, राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर, राजकीय महाविद्यालय जोधपुर, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय कोटा, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में एमबीए पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। जयपुर में पहले सांगानेर कॉलेज में यह पाठ्यक्रम शुरू किया गया था, जिसे संशोधित कर जयपुर कॉलेज में शुरू किया गया है। इन कॉलेजों में सह आचार्य, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, सूचना सहायक, कनिष्ठ सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद स्वीकृत किए गए हैं।

Also Read
View All
यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने जारी किया नया पैटर्न, जान लिजिए कौन से बड़े बदलाव होंगे?

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर: सरकारी पोर्टल बना सकेगा आपका रिज्यूमे, Microsoft का 2 करोड़ भारतीयों को AI सिखाने का प्लान

अगली खबर