इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए योग्यता मापदंड अलग-अलग तय किये गए हैं। जूनियर इंजीनियर के लिए बीई या बीटेक की डिग्री आवश्यक है, जबकि क्लर्क टाइपिस्ट पद के लिए...
MBMC recruitment: महाराष्ट्र के मीरा भाईंदर नगर निगम (MBMC) ने 358 पदों पर युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट mbmc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर निर्धारित की गई है। इस भर्ती के माध्यम से जूनियर इंजीनियर, फायरमैन, क्लर्क टाइपिस्ट, ड्राइवर ऑपरेटर, असिस्टेंट फायर स्टेशन ऑफिसर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, प्रोग्रामर, अकाउंटेंट और लाइब्रेरियन जैसे पदों को भरा जाना है। कुल 358 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए योग्यता मापदंड अलग-अलग तय किये गए हैं। जूनियर इंजीनियर के लिए बीई या बीटेक की डिग्री आवश्यक है, जबकि क्लर्क टाइपिस्ट पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ मराठी और अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान होना जरूरी है। फायरमैन के लिए 10वीं पास होना चाहिए और फायरमैन ट्रेनिंग का प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। ड्राइवर ऑपरेटर के उम्मीदवारों को 10वीं पास के साथ फायरमैन ट्रेनिंग, भारी वाहन चलाने का लाइसेंस और कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। असिस्टेंट फायर स्टेशन ऑफिसर के लिए ग्रेजुएशन डिग्री के साथ नागपुर स्थित NFSC का सब ऑफिस कोर्स अनिवार्य है। सैलरी की बात करें तो पद के अनुसार 19,900 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
पासपोर्ट साइज फोटो
फोटो युक्त पहचान पत्र
जरुरी शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स
जरुरी मार्कशीट
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये, आरक्षित वर्ग और अनाथ उम्मीदवारों के लिए 900 रुपये है, जबकि भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को mbmc.gov.in पर जाकर Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा।