MP TET 2024 : इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट...
MP TET 2024 : मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड यानी कि MPESB ने प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2024 के लिए परीक्षा और आवेदन करने की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। इस भर्ती से मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर ‘MP TET 2024’ रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
जरुरी जानकारी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करें।
उम्मीदवारों अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
भुगतान के बाद आवेदन प्रक्रिया को सबमिट कर दें।
आवेदन फॉर्म को डाउनलोड भी किया जा सकता है।
प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा MP TET 2024 को पांच खंडों में विभाजित किया गया है। जिसमें भाषा 1, भाषा 2, गणित, बाल विकास, शिक्षाशास्त्र और पर्यावरण अध्ययन शामिल है। इस परीक्षा में प्रत्येक खंड से 30 बहुविकल्पीय प्रश्न यानी कि MCQ सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड 30 अंकों का होगा। कुल मिलाकर 150 सवाल पूछे जायेंगे। इनका कुल अंक 150 नंबर का होगा। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), एससी/एसटी/ओबीसी, और विकलांग शामिल है, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा।